नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Trending Hindi News Today से परिचित करवाएंगे.

मांस खाना अल्लाह का आदेश नहीं: संत रामपाल जी महाराज
बकरीद के मौके पर सोशल मीडिया पर जानवरों की हत्या न हो इसको जबरदस्त अभियान सा चला हुआ है लोग कुरान का हवाला देते हुए लिख रहे है कि मांस खाना अल्लाह कबीर का आदेश नहीं है twitter पर हर रोज trend करके लोग दावा कर रहें है जी कुरान, वेद, अन्य शाश्त्रो का का सही ज्ञान केवल बाख़बर संत रामपाल जी के पास है।

Trending Hindi News Today-Daily Bulletin
- भारत सरकार ने चीन को दिया एक और करारा झटका, अब चीनी रंगीन टेलीविजन के आयात पर लगाया प्रतिबंध; उठाए गए कदम का उद्देश्य टेलीविजन के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना और चीन जैसे देशों से गैर-जरूरी वस्तुओं के आयात को कम करना है।
- इंडस्ट्रीज के लिए ऑनलाइन भूमि बैंक लॉन्च करेगी सरकार, अब लोग गूगल अर्थ मैप के जरिये देख सकेंगे भूखंड, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया ऐलन।
- कोरोना काल में उत्तराखंड के 8 IAS व 5 PCS अधिकारियों के हुए तबादले, वहीं उधमसिंह नगर के DM को बदलने के साथ त्रिवेंद्र सिंह सरकार ने किया बड़ा प्रशासनक बदलाव।
- कर्नाटक में 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 6128 नए केस, इसी के साथ राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 1 लाख 20 हजार के पार, वहीं 46 हजार से भी ज्यादा मरीज़ उपचार के बाद हुए स्वस्थ।
- राजस्थान के करोली में 12 साल के एक बच्चे को खींचकर नदी में ले गया मगरमच्छ, तट पर खड़े लोग बच्चे को बचाने के प्रयास करते रहे लेकिन रहे नाकामियाब, घटनास्थल पर 3 घंटे बाद मिले सिर्फ बच्चे के अवशेष।
- बिहार के गांव में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने पहुंचे जन अधिकारी पार्टी के नेता व पूर्व सांसद पप्पू यादव बाढ़ में ही फंसे, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से नेता की बाल बाल बची जान!
- मणिपुर के चंदेल इलाके में उग्रवादियों के हमले में असम राइफल्स के तीन जवान हुए शहीद, वहीं पांच जवान हुए गंभीर रूप से घायल।
- कोरोना महामारी के चलते वंदे भारत मिशन के तहत अब तक देश में लौटे 8.78 लाख भारतीय, मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स ने दी जानकारी।
- कॉविड-19 के चलते देश में गरीबी और बेरोज़गारी के चलते दिल्ली सरकार की ऑनलाइन जॉब पोर्टल में महज 3 दिन में आए 3 लाख 22 हजार 865 एप्लिकेशन।
- हरियाणा सरकार ने पहलवान बबीता फोगाट और कविता को खेल विभाग में उपनिदेशक के रूप में किया नियुक्त, हरियाणा सरकार के खेल और युवा मामले विभाग के प्रमुख सचिव ने जारी किए आदेश।
- सार्वजनिक क्षेत्र की REC पावर डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड कंपनी ने चीनी कंपनी को दिया बड़ा झटका, स्मार्ट मीटर परियोजना के तहत 1.155 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका किया रद्द।
- कोरोना के चलते अब तक देश में कुल 131 मेडिकल योद्धाओं ने दिया बलिदान, सरकार शहीद मेडिकल योद्धाओं को दे रही है 50 लाख रुपए की बीमा रकम।
- 6 महानगरों से कोलकाता की उड़ानों पर 15 अगस्त तक बढ़ी रोक, कोरोना संकट के कारण ममता सरकार ने लगाई रोक।
- नोएडा में एक हादसे में एक बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत ढही, घटनास्थल से चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, अभी भी कई और लोगों के फंसे होने की जताई जा रही है आशंका।
- कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब में अनलॉक 3 में भी नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी , वहीं सिक्किम में 3 अगस्त तक रहेगा लॉकडाउन; इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 17 लाख के करीब।
- सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक को 31 अगस्त तक बढ़ाया, डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने कहा कि देश में इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट्स 31 अगस्त तक रहेंगी सस्पेंड।
- भारत-इजराइल ने साथ मिलकर रैपिड टेस्टिंग का ट्रायल किया शुरू, यदि यह प्रोग्राम सफल रहा तो 30 सेकेंड में मिल जाएगी कोरोना की रिपोर्ट।
- कोरोना काल में देश की आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा है भारी असर, देश के 8 सबसे प्रमुख उद्योगों का उत्पादन जून में 15% तक गिरा, वहीं सीमेंट उद्योग में सबसे ज्यादा 33.8% आईं गिरावट।
- विश्वभर में विभिन्न जगहों पर हो रहे है एंटी चाइना प्रदर्शन, एक तरफ जासूसी की वजह से अमेरिका ने चीन का कॉन्सुलेट किया बंद, तो दूसरी तरफ ब्रिटेन ने 5जी नेटवर्क से चीनी कंपनी ही हटा दी, वहीं भारत ने 106 ऐप्स को बैन करने के साथ अरबों रुपयों की कई डील को किया रद।
- 2020 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स को 8,443 करोड़ और सन फार्मा को 1,655 करोड़ रुपए का हुआ भारी घाटा, कोरोना महामारी और Lockdwon के चलते दोनों कम्पनियों के रिटेलर और प्लांट बंद होने के कारण हुआ नुक्सान।
- कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जापान कि राजधानी टोक्यो के गवर्नर ने दी चेतावनी, कहा हालात बिगड़े तो शहर में लग सकती है इमरजेंसी, वहीं दूसरी तरफ वियतनाम में महामारी से हुई पहली मौत, देश में अब तक देखे गए 530 मामले।
One thought on “Trending Hindi News Today | Tubelight Talks”