Unom Arrear Exam Result 2020: मद्रास यूनिवर्सिटी ने जारी किया एरियर परीक्षा का रिजल्ट, यहाँ से करें चेक

Unom Arrear Exam Result 2020 hindi

Unom Arrear Exam Result 2020: The University of Madras ने मद्रास विश्वविद्यालय एरियर परीक्षा का रिजल्ट 2020 (Madras University Arrear exam results 2020) जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय ने अप्रैल महीने में हुई यूजी / पीजी / प्रोफेशनल डिग्री परीक्षा (एरियर) का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी थीं, वह वेबसाइट unom.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए इस खबर में आसान चरण बताए गए हैं, छात्र उनकी भी मदद ले सकते हैं।

Unom Arrear Exam Result 2020 hindi
Unom Arrear Exam Result 2020 Hindi

रिजल्ट देखने के लिए इस खबर में डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है, जिसपर क्लिक करके अप भी रिजल्ट को देख सकते है।

कैसे चेक करें मद्रास विश्वविद्यालय एरियर परीक्षा रिजल्ट 2020

रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट unom.ac.in पर जाना होगा। अब यहां होमपेज पर ‘UG / PG / Professional Degree Examination Results – April 2020 (Arrear)’ दिखेगा, उसपर क्लिक कर दें।

यह भी पढ़ें: UPSEE Counselling 2020: उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जाम काउसिलिंग शुरू, 22 अक्टूबर अंतिम डेट, ये डाक्यूमेंट्स हैं जरूरी

अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। यहां अपना रोल नंबर सहित अन्य जानकारी दर्ज करके लॉगइन करें। अब आपका मद्रास विश्वविद्यालय एरियर परीक्षा रिजल्ट 2020 दिखाई देने लगेगा। छात्र चाहें तो यहां से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। भविष्य की सुविधा के लिए रिजल्ट का प्रिंट लेने की सलाह दी जाती है। रिजल्ट से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए छात्रों को वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

Unom Arrear Exam Result 2020: ऐसे चेक करें UNOM रिजल्ट 2020

  • सबसे पहले मद्रास यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • मद्रास यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट unom.ac.in है।
  • यहां होम पेज पर आपको रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
  • जिस पर क्लिक करके नया पेज खुलेगा जहां आपको अपनी जानकारी भरनी होगी।
  • आप जैसे ही अपना रोल नंबर डालेंगे और लॉग इन करेंगे आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
  • इस तरह से आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Police Recruitment Exam Date: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा तिथियां व केंद्र हुए जारी 

आपके रिजल्ट में आपका नाम, रोल नंबर, विषय में आए अंक और कुल अंक के साथ ही ग्रेड भी दिया गया होगा। आपको बता दें कि मद्रास यूनिवर्सिटी ने 14 अक्तूबर को अंतिम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी किया था। स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए यह परीक्षा 21 सितंबर से 30 सितंबर के बीच आयोजित हुई थी। यूजी और  पीजी अंतिम वर्ष की ये परीक्षाएं ऑनलाइन हुई थी।

3 thoughts on “Unom Arrear Exam Result 2020: मद्रास यूनिवर्सिटी ने जारी किया एरियर परीक्षा का रिजल्ट, यहाँ से करें चेक

  1. Heya i抦 for the first time here. I found this board and I in finding It really helpful & it helped me out a lot. I hope to provide something again and help others such as you helped me.

  2. I have been absent for some time, but now I remember why I used to love this web site. Thanks , I抣l try and check back more frequently. How frequently you update your web site?

  3. My spouse and I stumbled over here coming from a different web page and thought I might as well check things out. I like what I see so now i am following you. Look forward to finding out about your web page again.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *