UPSEE Counselling 2020: उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जाम काउसिलिंग शुरू, 22 अक्टूबर अंतिम डेट, ये डाक्यूमेंट्स हैं जरूरी

UPSEE Counselling 2020 hindi

UPSEE Counselling 2020 (उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जाम) रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 19 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से शुरू हो चुकी है और इसका अंतिम दिन 22 अक्टूबर है. इस बार छह राउंड की काउंसलिंग होगी जोकि दिसम्बर तक चलेगी. 

UPSEE Counselling 2020 hindi
UPSEE Counselling 2020 Hindi

लखनऊ News: उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जाम (UPSEE) के तहत इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मेसी कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू हो गई है. काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को पहले अधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. फिलाल डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय यह काउंसलिंग प्रकिया करवा रहा है. 

यह भी पढ़ें: World Students Day 2020: भारत के मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है विश्व छात्र दिवस

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 19 अक्टूबर दोपहर 2 बजे शुरू होगी और तथा 22 अक्टूबर को इसका अंतिम दिन होगा. इस बार छह राउंड की काउंसलिंग होगी और यह प्रक्रिया दिसम्बर तक चलेगी. सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 26 अक्टूबर को घोषित होगा. एडमिशन प्रॉसेस 29 अक्टूबर तक चलेगा. आपको बता दें कि यूपी के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मेसी कॉलेजो में करीब 1 लाख सीटें हैं. एकेटीयू ने 15 अक्टूबर को UPSEE परीक्षा का परिणाम घोषित किया था.

UPSEE Counselling 2020: यह Document है जरुरी

  • 1. UPSEE रैंक कार्ड
  • 2. UPSEE एडमिट कार्ड
  • 3. 10वीं और 12वीं की मार्क शीट (Marks Seat) और स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट
  • 4. मूल निवास प्रमाण पत्र
  • 5. अगर उत्तर प्रदेश से बाहर के अभ्यर्थी हैं, तो अभिभावकों का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • 6. ग्रामीण वेटेज प्रमाण पत्र (अगर अप्लाई होता है तो)
  • 7. चरित्र प्रमाण पत्र
  • 8. कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर अप्लाई होता है तो)
  • 9. स्वतंत्रता सेनानियों/सेना के लोगों, विकलांग स्टूडेंट्स के लिए सब-कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर अप्लाई होता है तो)
  • 10. मेडिकल फिटनेस का सर्टिफिकेट और मेडिकल अंडरटेकिंग
  • 11. आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स के लिए आय प्रमाण पत्र

अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए कौन से डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं, इसके बारे में रजिस्ट्रेशन के लिए upsee.nic.in वेबसाइट पर लॉग  करने पर पता चलेगा. अभ्यर्थी की कैटेगरी और स्थिति के अनुसार लॉग इन पोर्टल में डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद उन्हें वेरीफाई किया जाएगा और सब कुछ सही पाए जाने की स्थिति में अभ्यर्थियों के मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा. इसके बाद स्टूडेंट्स अपनी पसंद भरने के लिए योग्य माने जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *