UPMSP UP Board Result 2023 [Direct Link]: यहां से डाउनलोड करें यूपी बोर्ड रिजल्ट व मार्कशीट, देखें टॉपरों की लिस्ट

UP Board Result 2023 [Direct Link] यहां से चेक करें यूपी रिजल्ट

UPMSP UP Board Result 2023 Live: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट upresults.nic.in व upmsp.edu.in पर जारी होगा। यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में सीतापुर की प्रियांशी और 12वीं महोबा के शुभ चपरा ने टॉप किया।

UP Board Results 2023: 12वीं के दूसरे टॉपर सौरभ के पिता किसान, मां हैं शिक्षामित्र 

सौरभ के पिता नरेंद्र गंगवार पेशे से किसान हैं। सौरभ बताते हैं कि उनके यहां करीब छह एकड़ खेती होती है। मां मीना देवी शिक्षामित्र हैं। अमर उजाला डॉट कॉम से बातचीत में सौरभ ने कहा, ‘मुझे परिवार से हमेशा सपोर्ट मिला। मम्मी-पापा ने हर कदम पर मेरा साथ दिया। मैं उनको कभी भी निराश नहीं करना चाहता हूं। मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई करूंगा, ताकि मां-पापा का नाम रोशन कर सकूं।’ सौरभ अपने माता-पिता के इकलौते बेटे हैं।  

UP Board 12th Topper शुभ चपरा के दो भाई हैं सहायक अध्यापक

शुभ के दो बड़े भाई हैं और दोनों सहायक अध्यापक हैं। सबसे बड़े शुभम चपरा और दूसरे नंबर पर सुलभ चपरा हैं। सुलभ कहते हैं, ‘शुभ ने पूरे परिवार का नाम रोशन किया है। हम सभी को शुभ पर गर्व है। वह जो भी करता है, पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ करता है। इसलिए वह अपने लक्ष्यों को हासिल करने में जरूर कामयाब होगा।’ शुभ ने हाईस्कूल में भी टॉप किया था। 2021 में 10वीं में शुभ को 93 प्रतिशत अंक मिले थे और वह जिले में सेकंड टॉपर थे।

बारहवीं का थ्योरी विषयों का ग्रेडिंग सिस्टम – 

अंकों की रेंजग्रेड प्वॉइंट्स 
91 से 10010
81 से 909
71 से 808
61 से 707
51 से 606
41 से 50 5
33 से 40 4

कैसे चेक करें यू.पी. बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2022

  • इसके लिए यू.पी. बोर्ड की वेबसाइट- upresults.nic.in पर जाएं
  • यहां 12वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

यू.पी. बोर्ड 12वीं रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नामपरीक्षा का नामपरीक्षा शुरू होने की तारीखपरीक्षा खत्म होने की तारीखरिजल्ट की तारीख़
यू. पी. बोर्ड10वीं/12वीं24 मार्च 202212 अप्रैल 2022 
यू.पी. बोर्ड12वीं18 फरवरी 20206 मार्च 202027 जून 2020 
यू.पी. बोर्ड12th7 फ़रवरी 20192 मार्च 201927 अप्रैल 2019
यू.पी. बोर्ड12th6 फरवरी 201810 मार्च 201829 अप्रैल 2018
यू.पी. बोर्डIntermediate16 मार्च 201721 अप्रैल 20179 जून 2017
यू.पी. बोर्ड12वीं18 फरवरी 201621 मार्च 201615 मई 2016 at 1:00 PM
यू.पी. बोर्ड12th19 फरवरी 201523 मार्च 201517 मई 2015 1:10 PM

समय पर हुई है कापियों की चेकिंग 

इस बार बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो कर मार्च के पहले सप्ताह यानी 4 मार्च तक पूरी हो गईं हैं साथ ही बोर्ड की कॉपी जांचने की प्रक्रिया भी 31 मार्च तक पूरी कर ली गई है. इस बार बोर्ड ने 3.19  करोड़ कापियों को चेक किया है, जिसमें से 10वीं की 1.86 करोड़ कॉपियों को 89,698 परीक्षकों ने जबकि 12वीं की  1.33 करोड़ कापियों को 54,235 परीक्षकों ने चेक किया है .  

Also Read: UP Board Result 2022 [Hindi] |जल्द ही जारी होगा रिजल्ट, upresults.nic.in वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट

UP Board Result 2023 ऐसे निकालें पर्सेंटेज

यूपी बोर्ड रिजल्ट का प्रतिशत जानने के लिए छात्रों को यूपी बोर्ड परीक्षा के सभी विषयों में से जितने अंक मिले हैं, तो उसे कुल अंकों से विभाजित करना होगा और फिर 100 से गुणा करना होगा। फॉर्मूले को ऐसे समझें – {(प्राप्तांक / कुल अंक) × 100}। 

UP Board 10th Result Marksheet 2023 Details 

दोस्तों यहाँ पर हमने UP Board 10th Result Marksheet 2023 में क्या-क्या आपकी Details रहती है उसके बारे में समझाया है।  

  • उम्मीदवार का नाम
  • जन्म की तारीख
  • स्कूल/केंद्र का नाम
  • परीक्षा का प्रकार
  • पेपर वार ओरिएंटेशन नंबर
  • कुल मार्क
  • कुल योग
  • यूपी बोर्ड परिणाम 2023 कक्षा 10th की स्थिति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *