UPSC Notification 2023: सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों को लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 के लिए संयुक्त अधिसूचना आज यानि बुधवार, 1 फरवरी 2023 को जारी कर दी गई है। आयोग द्वारा इस साल के लिए जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सिविल सेवा और वन सेवा की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए यूपीएससी नोटिफिकेशन 2023 जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी और यह 21 फरवरी तक चलेगी। वहीं, परीक्षा का आयोजन 28 मई 2023 को किया जाना है।
UPSC Notification 2023: ऐसे करें आवेदन
ऐसे में जो उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा या वन सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं वे संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए यूपीएससी नोटिफिकेशन 2023 को आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in विजिट करना होगा। इस पोर्टल पर उम्मीदवारों को पहले एकमुश्त पंजीकरण (ओटीआर) करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार परीक्षा के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
UPSC Notification 2023: मुख्य परीक्षाएं 15 सितंबर और 26 नवंबर से
यूपीएससी नोटिफिकेशन 2023 जारी होने के बाद सिविल सेवा या भारतीय वन सेवा परीक्षाओं के लिए आवेदन किए ऐसे उम्मीदवार जो कि मई के आखिर में होने वाली प्रारंभिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण के लिए उत्तीर्ण घोषित किए जाएंगे, उनके लिए मुख्य परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान आयोग ने पहले ही कर दिया है। आयोग के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 15 सितंबर से 5 दिनों के लिए किया जाएगा।
■ Also Read: BPSC Admit Card 2023 [Hindi]: बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड हुए जारी, इस लिंक से करें चेक
वहीं, वन सेवा मुख्य परीक्षा 26 नवंबर से 10 दिनों के लिए आयोजित की जाएगी। हालांक, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए फिर से आवेदन करना होगा, जिसके लिए यूपीएससी विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) प्रारंभिक परीक्षा परिणामों की घोषणा के बाद जारी करेगा।
यूपीएससी सीएसई का फुलफॉर्म क्या है? (What is the full form of UPSC CSE?)
यूपीएससी सीएसई का फुलफॉर्म (full form of UPSC CSE) यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन (Union Public Service Commission Civil Services Examination) है। वहीं हिंदी में इसका पूरा नाम संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा है। यूपीएससी सीएसई परीक्षा को साधारणतः ज़्यादातर लोगों द्वारा यूपीएससी आईएएस परीक्षा के नाम से जाना जाता है। आईएएस परीक्षा का उद्देश्य काम के लिए योग्य तथा योग्य सिविल सेवकों की भर्ती करना है।
यूपीएससी आईएएस 2023 परीक्षा (UPSC IAS 2023 exam) – ओवरव्यू
कार्यक्रम | तिथि |
यूपीएससी आईएएस 2023 अधिसूचना | 01 फरवरी, 2023 |
यूपीएससी आईएएस आवेदन पत्र 2023 जारी | 01 फरवरी, 2023 |
यूपीएससी आईएएस 2023 आवेदन पत्र अंतिम तिथि | 21 फरवरी, 2023 |
आईएएस आवेदन सुधार सुविधा | 22 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 |
परीक्षा केंद्र में बदलाव की समय सीमा | घोषणा की जानी है |
आईएएस 2023 आवेदन वापस लेने की सुविधा | घोषणा की जानी है |
यूपीएससी आईएएस 2023 प्रीलिम्स परीक्षा | 23 मई, 2023 |
यूपीएससी आईएएस 2023 परिणाम (प्रीलिम्स) | घोषणा की जानी है |
यूपीएससी आईएएस 2023 डीएएफ-I | घोषणा की जानी है |
यूपीएससी आईएएस 2023 मेन्स परीक्षा | घोषणा की जानी है |
यूपीएससी आईएएस 2023 परिणाम (मेन्स) | घोषणा की जानी है |
यूपीएससी आईएएस 2023 साक्षात्कार | घोषणा की जानी है |
सिविल सेवा के अंतिम रिजल्ट की घोषणा | घोषणा की जानी है |
UPSC Exam से पहले देख लें ये अलर्ट
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने कुछ दिन पहले एक अलर्ट जारी किया था. बताया था कि अभ्यर्थी कैसी छोटी-छोटी गलतियां करके अपना नुकसान करवा लेते हैं. आयोग ने वो गलतियां सुधारने का तरीका भी बताया है.
जानें किस दिन होगी परीक्षा
इसके बाद यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का आयोजन 28 मई 2023 को किया जाएगा. वहीं यूपीएससी सिविल सर्विसेज मेन परीक्षा 15 सितंबर 2023 को आयोजित की जानी है. अभ्यर्थी ध्यान दें कि इस भर्ती परीक्षा के लिए केवल ग्रेजुएशन कर चुके कैंडिडेट ही आवेदन कर सकते हैं.
■ Also Read: JEE Main Admit Card 2023 Released: जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, अभ्यर्थी ऐसे करें डाऊनलोड
देखें कैटेगरी के अनुसार अधिकतम आयु सीमा
वहीं बात करें अधिकतम आयु सीमा की, तो इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों की उम्र 21 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि, सरकारी नियमों के अनुसार ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 3 साल और एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी.
UPSC Notification 2023 [Hindi]: UPSC 2023 पात्रता
शैक्षिक योग्यता: पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय से स्नातक होना चाहिए. स्नातक के लिए कोई न्यूनतम प्रतिशत आवश्यक नहीं है. यूपीएससी आयु सीमा 2023 :उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में श्रेणीवार न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा की जांच कर सकते हैं –
श्रेणी | न्यूनतम आयुसीमा | अधिकतम आयुसीमा |
सामान्य | 21 वर्ष | 32 वर्ष |
OBC | 21 वर्ष | 35 वर्ष |
SC/ST | 21 वर्ष | 37 वर्ष |
- प्रारम्भिक परीक्षा – उम्मीदवारों को चयन के लिए सबसे पहले प्रारम्भिक परीक्षा को पास करना होगा. ये परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी. इस परीक्षा में 2 पेपर होंगे होंगे GS पेपर-1 और GS पेपर-2. GS पेपर -1 में जनरल अवरैनेस के 100 प्रश्न होंगे वहीँ GS पेपर -2 में मैथ्स, रीजनिंग और एप्टीटुड के 80 प्रश्न पूछें जायेंगे. उम्मीदवारों की मेरिट फर्स्ट पेपर के आधार पर बनेगी. जबकि दूसरे पेपर में उम्मीदवारों को 33 प्रतिशत अंक लानें अनिवार्य होगा.
- मैन्स परीक्षा- प्रीलिम्स परीक्षा में सफल उम्मीदवार मैन्स परीक्षा में भाग लेते हैं. ये परीक्षा लिखित होती है इस परीक्षा में कुल 8 पेपर होते हैं पेपर-1 भाषा का, पेपर-2 निबंध, पेपर-3 जनरल स्टडीज पेपर-1, पेपर-4 जनरल स्टडीज पेपर-2, पेपर-5 जनरल स्टडीज पेपर-3, पेपर-6 जनरल स्टडीज पेपर-4 साथ ही उम्मीदवारों को 2 ऑप्शनल सब्जेक्ट के पेपर भी देने होते हैं.
- इंटरव्यू- मैन्स परीक्षा में सफल उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए बुलाये जाते हैं और इसी के आधार पर अंतिम रूप से उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.
कौन कर सकता है आवेदन
ग्रेजुएशन पास कैंडिडेट यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाती है.