एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया प्लान के दाम बढ़ने से, यूज़र्स के ऊपर पड़ा अतिरिक्त भार

एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया प्लान के दाम बढ़ने से, यूज़र्स के ऊपर पड़ा अतिरिक्त भार

आज वर्तमान समय में मोबाईल और इंटरनेट एक अनोखा इंस्ट्रूमेंट बन गए हैं। इन दोनों के बिना काम और ज़िन्दगी दोनों अधूरे हैं। फोन और इंटरनेट के माध्यम से लोगों का काम और मनोरंजन होता है और इतना ही नहीं इंटरनेट के माध्यम से लोग एक दूसरे से कनेक्ट भी रहते हैं। देश विदेश में क्या हो रहा है इसकी भी ख़बर इंटरनेट के माध्यम से मिलती है। खेल कूद से लेकर बिज़नेस में फायदा या नुकसान इन सारी चीज़ों की जानकारी घर बैठे मिल जाती है। यहां तक कि फोन में ऐसे फीचर उपलब्ध हैं, की आप अपने सारे ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स को भी मोबाइल फोन में सुरक्षित रख सकते हैं। इंटरनेट पर निर्भर रहने वालों के लिए एक बड़ा झटका यह है कि हाल ही में 3 जुलाई को टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी रिचार्ज सेवाओं में नए बदलाव किए हैं, जो मोबाईल यूज़र्स को आश्चर्य चकित कर देने वाली हैं। 

3 जुलाई, 2024 से एअरटेल और जिओ के प्रीपेड और पोस्टेड प्लान के प्राइस में इज़ाफ़ा हुआ है। टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ को 11% से लेकर 25% तक बढ़ा दिया है। तो वहीं VI (Vodafone Idea) के प्रीपेड और पोस्टेड प्लान में 4 जुलाई, 2024 से बढ़ोतरी हुई है।

टैरिफ से जुड़े मुख्य बिंदु :

  • टेलीकॉम कंपनी ने 109 करोड़ फोन उपभोक्ताओं पर डाला 35 हज़ार करोड़ का अतिरिक्त भार
  • टेलीकॉम कंपनियों ने एवरेज रेवेन्यू प्रति यूज़र्स (ARPU) को बढ़ाने के लिए मोबाईल टैरिफ में की है बढ़ोतरी
  • सबसे कम दर पर डेटा उपलब्ध कराने वाले देश में इज़राइल आज भी है अव्वल नंबर पर
  • भारत से काफी अधिक दर पर ज़िम्बाब्वे में मिलता है 1 GB डेटा

आइए कुछ चुनिंदा प्लान के प्राइस के बारे में जानते है:

  • 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और एसएमएस के साथ 2 जीबी डेटा वाला प्लान 179 रु. से बढ़कर 199 रुपए का हो गया है
  • 6 GB डेटा 84 दिन वाला प्लान 455 रुपए से बढ़ाकर अब 509 रुपए का हो गया है
  • 24 जीबी डेटा वाले सलाना प्लान की कीमत 1799 रू. से बढ़ कर 1999 रु. कर दी गई है
  • 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस के साथ 265 रु. 2GB/day वाला प्लान बढ़ कर 299 कर दिया गया है 
  • लोकप्रिय 2GB/ day प्लान 299 से बढ़कर 349 रु. कर दिया गया है
  • ज़्यादा डेटा पसंद करने वाले यूज़र्स के लिए 2GB/डे की कीमत 359 रु. से बढ़ कर अब 409 रू. हो गई है
  • 56 दिनों के लिए 2GB/डे प्लान की कीमत बढ़कर 459 से 649 रू हो गई है 
  • 84 दिनों के लिए 2 GB/day वाली प्लान की कीमत 839 से बढ़ कर 979 कर दी गई है
  • 2GB /डे प्लान सलाना 2,999 से बढ़ कर 3,599 रु कर दी गई है
  • 109 करोड़ फोन उपभोक्ताओं पर पड़ा 35 हजार करोड़ का अतिरिक्त भार 

TRAI के अनुसार जिओ (JIO) ने 20% प्रीपेड और पोस्टेड प्लान में बढ़ोतरी करके 17,568 करोड़ का सालाना भार अपने उपभोक्ताओं पर डाल दिया है। एयरटेल ने 15% बढ़ाकर सालाना 10 हज़ार 704 करोड़ का बोझ अपने उपभोक्ताओं पर डाल दिया। वोडाफोन आइडिया (VI) ने अपना टैरिफ 16% बढ़ा दिया है जिससे उपभोक्ताओं पर 540 करोड़ का हर महीने बोझ पड़ेगा। इस प्रकार TRAI अपने 109 करोड़ फोन उपभोक्ताओं पर एक साल में 35 हज़ार करोड़ का बोझ डाल रहा है।

जानिए डेटा-ऐड-ऑन (Data Add On) की कीमत:

  • एक दिन के लिए 1GB ऐड ऑन की कीमत अब 19 से बढ़ कर 22 रू. हो गई है।
  • 2GB ऐड ऑन की कीमत 29 रु से बढ़ कर 33 रु हो गई है।
  • 4GB ऐड ऑन की कीमत 65 रु से बढ़ कर 72 रु कर दी गई है

पोस्टपेड प्लान में क्या-क्या बदलाव किए गए हैं?

पोस्टपेड यूज़र्स भी प्लान की कीमत में बढ़ोतरी से अछूते नहीं हैं। 299 रु. रिचार्ज प्लान प्राइस अब बढ़कर 30GB डेटा बेनिफिट के साथ 349 रु. कर दी गई है। 399 रू. रिचार्ज प्लान 75GB डेटा बेनिफिट के साथ बढ़कर 449 रु. कर दिया गया है।

सबसे सस्ते डेटा वाले देशों में, भारत है 7वें नंबर पर 

  • इज़राइल में सबसे कम दर पर डेटा उपलब्ध कराई जाती है। 1GB डेटा की कीमत 0.02 डॉलर, भारतीय करेंसी में 1.67 रु. है। यहां 4G LTE और 5G नेटवर्क उपलब्ध हैं। इटली में 1GB डेटा की कीमत 0.09 डॉलर है, इसका भारतीय करेंसी में 7. 52 रुपए है। इटली में 95% लोगो के पास 5G डेटा उपलब्ध है।
  • फिजी में 1GB डेटा की कीमत 0.09 डॉलर (भारतीय करेंसी में 7.52 रुपए) है। फिजी में  4G नेटवर्क मौजूद हैं और साथ ही 5G डेटा  को आउटरोल किया जा रहा है। सैन मारियो में 1GB डेटा 0.10 डॉलर (8.35 रुपए) है, यहां के 100 फ़ीसदी लोगों के पास 5G नेटवर्क मौजूद हैं।
  • कंबोडिया पांचवे स्थान में हैं। यहां 1GB डेटा की कीमत 0.10 डॉलर (10 .02 रुपए) हैं। भारत देश सबसे सस्ते मोबाइल डेटा वाले देश में 7 वें पायदान पर हैं, यहां की 1 GB डेटा की कीमत 13.36 रुपए हैं।

कौन कौन से देश हैं जहां महंगे डेटा मिलता है?

ज़िम्बाब्वे में 1GB डेटा की कीमत 43.75 डॉलर है। जबकि फॉकलैंड में 1GB डेटा की कीमत 40.58 डॉलर हैं। सैंट हेलेना में 1 GB डेटा की कीमत 40.13 डॉलर हैं, वहीं साउथ सूडान में 23.70 डॉलर है। इसके बाद तोकेलाऊ (Tokelau) में 1 जीबी डेटा 17.24 डॉलर है।

रिचार्ज प्लान और डेटा के दर बढ़ाने के क्या कारण हैं?

पिछले साल दिसंबर 2021 में एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, जियो और रिलायंस जैसे कंपनियों ने अपने टैरिफ बढ़ाए थे। उसके बाद टेलीकॉम कंपनियों ने स्पेक्ट्रम खरीदते हुए 5G सर्विस को लांच किया। जिसमें कंपनियों को भारी संख्या में इन्वेस्ट करना पड़ा। यह कंपनियां चुनाव खत्म होने का इन्तजार कर रही थीं। जिसके बाद कंपनियों ने टैरिफ बढ़ाने का फैसला।

रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन ने रिचार्ज के दाम बढ़ने पर क्या जवाब दिया

रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बताया कि 5G को लागू करना और AI में इन्वेस्ट करना, इन्वोशन को आगे बढ़ाने में और सतत विकास की दिशा में उठाए जाने वाले कदम हैं। उन्होंने आगे कहा है कि हाई-क्वालिटी, सर्वव्यापी और एफोडर्बल इंटरनेट डिजिटल इंडिया की रीढ़ हैं और जियो को इसमें योगदान देने पर गर्व है।

क्या आप जानते हैं सोशल मीडिया के सदुपयोग के लिए हुआ है इंटरनेट का आविष्कार 

आज तकनीकी युग में इंटरनेट के बिना जीवन सोचना मुश्किल ही नहीं असंभव है क्योंकि गरीब वर्ग से लेकर अरबपति तक इंटरनेट पर आश्रित हो चुका है। परंतु मानव ने यह विचार नहीं किया कि इंटरनेट आया क्यों है, आखिर इसका आविष्कार क्यों और कैसे हुआ।

तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी ने बताते हैं कि विज्ञान मनुष्यों को परमात्मा की देन है। इंटरनेट का अविष्कार सोशल मीडिया के सदुपयोग के लिए हुआ है। पंरतु आज मनुष्य इंटरनेट के उद्देश्य को भूलकर भ्रष्टाचार और अनैतिक कार्यों में इसका दुरुपयोग कर रहा है। इंटरनेट का सदुपयोग मनुष्य के जीवन को सकारात्मक रूप से बदल सकता है।

प्रत्येक मनुष्य को आवश्यकता है कि परमात्मा के द्वारा दिए गए इस इंस्ट्रूमेंट का सदुपयोग करें। अधिक जानकारी के लिए SA News यूट्यूब चैनल विज़िट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *