UP Police SI Result or UP SI Result 2022: जो भी उम्मीदवार यूपी पुलिस में एसआई भर्ती के लिए आयोजित किए गए परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम चेक करने और डाउनलोड करने के लिए यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जा सकते हैं।
इन पदों के लिए जारी हुआ है रिजल्ट
यूपी पुलिस एसआई परीक्षा के नतीजे सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और फायर ऑफिसर – II पदों के लिए जारी किए गए हैं. बता दें कि परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर से 02 दिसंबर के बीच तीन चरणों में 92 केंद्रों पर हुआ था.
ऐसे चेक करें UP SI Result 2022
- यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 2021 का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppbpb.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा, ‘UP Police SI Result 2021’. इस पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी. इस विंडो पर आपको रिजल्ट की पीडीएफ फाइल दिखेगी.
- यहां से अपना रोल नंबर चेक करें और चाहें तो इसकी हार्डकॉपी भी निकालकर रख सकते हैं जो भविष्य में काम आएगी.
- इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 9534 पदों को भरा जाएगा. इसके लिए आवेदन 01 अप्रैल 2021 से शुरू हुए थे और 15 जून 2021 तक चले थे.
UP Police SI Cut OFF : जानें क्या रही कटऑफ
रिजल्ट के साथ-साथ कटऑफ भी जारी की गई है। अनारक्षित वर्ग की कटऑफ 302.09405 रही। EWS की कटऑफ 285.56168, ओबीसी की कटऑफ 287.51425, एससी की 260.14439 और एसटी की 223.33388 रही।
- जनरल कैटेगरी – 302.09405 मार्क्स
- ईडब्ल्यूएस कैटेगरी – 285.56168 मार्क्स
- ओबीसी कैटेगरी – 287.51425 मार्क्स
- एससी कैटेगरी – 260.14439 मार्क्स
- एसटी कैटेगरी – 223.33388 मार्क्स
अगला चरण पीएसटी व डीवी का
लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) के लिए बुलाया जाएगा। पीएसटी व डीवी में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जो केवल क्वालिफाइंग होगी।
Also Read: UPTET Result 2021: 2011 से अब तक साल दर साल कितने हुए पास
अगला चरण डीवी और पीएसटी जोनल मुख्यालयों के जनपदों (मेरठ, आगरा, कानपुर नगर, बरेली, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी) पर 25 अप्रैल 2022 से होगा। इसका शेड्यूल बोर्ड की वेबसाइट पर अलग से जारी होगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा
- पुरुष अभ्यर्थियों के लिए – 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।
- महिला अभ्यर्थियों के लिए – 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।
46 प्रश्न रद्द, 59 प्रश्नों के उत्तर बदले गए
एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इसकी रिवाइज्ड आंसर-की जारी की थी। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने लिखित परीक्षा के 46 प्रश्नों को रद्द कर दिया है जबकि आपत्तियों के बाद 59 प्रश्नों के उत्तर बदल दिए हैं।
आपको बता दें कि यूपीपीबीपीबी 9534 एसआई भर्ती 2021 परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर 2021 से 02 दिसंबर 2021 के बीच किया गया था। परीक्षा 18 दिनों में 54 शिफ्टों में कराई गई थी। परीक्षा के बाद आंसर-की जारी की गई थी और इस पर आपत्तियां मांगी गई थी। अभ्यर्थियों द्वारा भेजी गई तमाम आपत्तियों पर विशेषज्ञों द्वारा विचार किया गया जिसमें 105 आपत्तियां सही पाई गई हैं।
UP Police SI Result : PST और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी परिणाम में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को अब शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड में शामिल होना होगा. इस स्तर पर क्वालिफाई करने के बाद अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी पीईटी में शामिल किया जाएगा.
FAQ About UP Police SI Result 2022
Q. UP Police SI Ka Result Kab Aayega?
Ans. यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट 14 अप्रैल 2022 को जारी कर दिया गया है।
Q. यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा?
Ans. परीक्षा का परिणाम जल्दी जारी किया जायेगा।
Q. UP Police SI Ka Result कैसे देखे?
Ans. परिणाम की जांच करने के लिए सीधा लिंक और सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर पोस्ट में उपलब्ध है।