UPTET Result 2022: यूपीटीईटी के नतीजे घोषित, इन स्टेप में करें चेक updeled.gov.in पर, ये रहा डायरेक्ट लिंक

UPTET Result 2021-22 [Hindi] यूपीटीईटी परिणाम 2022 कैसे चेक करें

UPTET Result 2021 Live Updates : यूपीटीईटी रिजल्ट updeled.gov.in पर जारी कर दिया गया है। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार प्राथमिक स्तर की टीईटी में 39 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 28 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। 21 जनवरी को आयोजित प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 12,91,628 अभ्यर्थियों में से 11,47,090 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 4,43,598 (38.67 या 39 प्रतिशत) पास हैं। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 8,73,553 अभ्यर्थियों में से 7,65,921 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 2,16,994 (28.33 या 28 प्रतिशत) सफल हैं। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व लॉगइन पासवर्ड की मदद से अपने नतीजे देख सकते हैं। 

UPTET Result 2021: 2011 से अब तक साल दर साल कितने हुए पास।

  • वर्ष : उत्तीर्ण
  • 2011 : 5,72,499
  • 2013 : 1,02,755
  • 2014 : 1,94,700
  • 2015 : 1,46,415
  • 2016 : 75,364
  • 2017 : 94,311
  • 2018 : 5,74,783
  • 2019 : 3,54,703
  • 2021 : 6,60,592
  • कुल : 21,15,530

UPTET Result 2021 Live Updates: सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने जारी किया यूपीटीईटी रिजल्ट

सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार प्राथमिक स्तर की टीईटी में 39 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 28 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। 21 जनवरी को आयोजित प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 12,91,628 अभ्यर्थियों में से 11,47,090 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 4,43,598 (38.67 या 39 प्रतिशत) पास हैं।

इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 8,73,553 अभ्यर्थियों में से 7,65,921 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 2,16,994 (28.33 या 28 प्रतिशत) सफल हैं। गुरुवार को जारी संशोधित उत्तरकुंजी में प्राथमिक के पांच और उच्च प्राथमिक स्तर के तीन प्रश्नों को डिलीट करते हुए सभी अभ्यर्थियों को अंक देने का निर्णय लिया था।

UPTET का रिजल्ट बताने वाली आधिकारिक वेबसाइट हुई डाउन

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी के रिजल्ट के लिए लगभग 19 लाख अभ्यर्थी बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं. इस बीच बड़ी संख्या में यूजर द्वारा सर्च किए जाने के कारण आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in का सर्वर डाउन हो गया है.

यूपीटीईटी परिणाम 2022 कैसे चेक करें? (UPTET Result 2022 Kaise Check Kare)-

  • UPTET परिणाम 2021-22 को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in से एक्सेस किया जा सकता है. रिजल्ट को आप नीचे बताए गए चरणों के तहत चेक कर सकते हैं.
  • सबसे पहले UPTET आधिकारिक वेबसाइट – updeled.gov.in खोलें.
  • होम पेज पर UPTET 2021-22 रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद इसपर क्लिक कर दें.
  • पंजीकरण संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करें.
  • यूपी टीईटी परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंटआउट लें.

UPTET सरकारी परिणाम 2022: हेल्पलाइन नंबर

यूपी टीईटी 2021 परिणाम से संबंधित किसी भी प्रश्न के मामले में, उम्मीदवार नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.
-यूपीटीईटी हेल्पलाइन नंबर: 0532 2466761/2466769/2467504
-ईमेल: uptethelpline@tublitalks

यूपीटीईटी रिजल्ट 2022 इस समय तक संभव

इससे पहले, परीक्षा नियामक द्वारा कल यानि वीरवार, 7 अप्रैल 2022 को उत्तर प्रदेश टीईटी के लिए फाइनल आंसर-की जारी किए गए। इसके साथ ही, नियामक द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, संशोधित उत्तरमाला के अनुसार नतीजों की घोषणा आज की जानी है।

Also Read: CUET UG Application 2022: इन स्टेप में कर पाएंगे अप्लाई

हालांकि, नोटिस में यूपीटीईटी रिजल्ट 2022 को घोषित किए जाने के समय की जानकारी आधिकारिक तौर पर साझा नहीं की गई है, लेकिन प्राप्त जानकारी और आंसर-की जारी करने के ट्रेंड को देखें तो नतीजों की घोषणा किसी भी समय की जा सकती है। ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

UPTET Final Answer Key 2021-2022 ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

  • सबसे पहले UP DElEd की ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर दिए गए UPTET Final Answer Key 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गई जानकारी सबमिट कर लॉग इन करें.
  • फाइनल आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अब इसे चेक और डाउनलोड कर लें.

www.updeled.gov.in Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test Result 2022

Department NameUttar Pradesh Basic Education Board
Exam NameTeacher Eligibility Test (TET)
Job LocationUttar Pradesh
Type of JobState Govt. Jobs
Exam Date23 January 2022
Paper 1 (पहली पाली)
Paper 2 (दूसरी पाली)
10:00 AM to 12:30 PM
02:30 PM to 05:00 PM
Post CategoryResult
Result StatusAvailabe Now
UPTET Result Release Date08 April 2022 (OUT)
Official web sitewww.updeled.gov.in

अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हों तो

  • स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
  • स्‍टेप 2: अब यूपीटीईटी परीक्षा लिंक पर क्लिक करें.
  • स्‍टेप 3: स्‍क्रीन पर दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • स्‍टेप 4: अब फॉरगॉट रोल नंबर/ रजिस्‍ट्रेशन नंबर लिंक पर क्लिक करें.
  • स्‍टेप 5: अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें.
  • स्‍टेप 6: सब्मिट करें और रजिस्‍ट्रेशन नंबर पाएं.

परीक्षा के लिए लगभग 21 लाख उम्मीदवारों ने भरा था फॉर्म 

बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का 23 जनवरी 2022 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. हालांकि, पूर्व शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर 2021 को किया जाना था. लेकिन तय तारीख पर परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी. यूपीटीईटी परीक्षा को टाल दिया गया था. आगे चलकर परीक्षा की नई डेट घोषित की गई थी. इस एग्जाम में शामिल होने के लिए लगभग 21 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन फॉर्म भरा था. हालांकि लगभग 18 लाख अभ्यर्थी ही यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल हुए थे. 

Credit: Zee Uttar Pradesh UttaraKhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *