SSC CGL Recruitment 2022 [Hindi]: एसएससी सीजीएल भर्ती की अंतिम तिथि आज, इन स्टेप्स को फॉलो कर भरें फॉर्म

SSC CGL Recruitment 2022 [Hindi] सीजीएल भर्ती की अंतिम तिथि आज

SSC CGL Recruitment 2022 [Hindi] | कर्मचारी चयन आयोग ने CGL भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए 13 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन पूराकर लेने वाले उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान के लिए अंतिम रूप से 15 अक्तूबर 2022 तक मौका दिया जाएगा। 

कितनों वर्षों में मिल सकता है पहला प्रोमोशन 

एसएससी सीजीएल भर्ती के अंतर्गत आयकर निरीक्षक (Income Tax Inspector) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किए जाने पर समूह – ग में रखा जाएगा। गौरतलब है कि एक आयकर निरीक्षक आयकर विभाग का अहम हिस्सा होत है, जो केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड या सीबीडीटी के तहत कार्य करता है। आयकर निरीक्षक के रूप में 5-6 वर्ष की सेवा के बाद निरीक्षक को आयकर अधिकारी के रूप में पदोन्नति किया जा सकता है।

SSC CGL Recruitment 2022 [Hindi] | इसके लिए कैंडिडेट्स को विभागीय परीक्षा को भी पास करना होगा। जहां एक आईटीओ के रूप में 10 से 11 वर्ष की सेवा देनी होती है जिसके बाद ही आपको सहायक आयुक्त के लिए पात्र माना जाएगा। एक आयकर निरीक्षक प्रमोशन के आधार पर अधिकतम इनकम टैक्स कमिश्नर के पद तक पहुंच सकता है।   

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की वर्दी क्या होती है 

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक आयकर निरीक्षक को किसी भी तरह की कोई वर्दी पहनना अनिवार्य नहीं होता है। हालांकि जबकि वहीं एक्साइज इंस्पेटर के लिए एक वैकल्पिक यूनीफार्म निर्धारित होती है, जिसमें सीने पर अशोक स्तंभ और कंधों पर तीन सितारे वाली खाकी वर्दी होती है,जिसका मतलब शक्ति और प्रतिष्ठा होता है।

SSC CGL Registration 2022 ऐसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म

  • स्टेप 1- एसएससी सीजीएल के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • स्टेप 2- वेबसाइट पर जाने के बाद दूसरे चरण में होम पेज पर उपलब्ध एसएससी सीजीएल 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3– लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन को दबाएं।
  • स्टेप 4- सबमिट करने के बाद फिर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • स्टेप 5- फॉर्म भरने के बाद अंत में एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट कर दें और भविष्य के लिए एक 1 हार्ड कॉपी भी रख लें

एप्लीकेशन फीस

आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये देने होंगे वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को किसी भी तरह की कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।

Also Read | BSTC Admit Card 2022 [Hindi]: राजस्थान BSTC प्री डीएलएड एडमिट कार्ड हुए जारी, इस लिंक से देखें एग्जाम शेड्यूल

SSC CGL Recruitment 2022 [Hindi] | शैक्षिक योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

SSC CGL 2022: कहां-कहां है सरकारी नौकरी का मौका?

एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों की मेरिट के अनुसार जिन विभागों में 20 हजार सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति हेतु संस्तुति की जाएगी, उनमें से कुछ निम्नलिखित हैं:-

  • रक्षा मंत्रालय
  • रेल मंत्रालय
  • विदेश मामलों के मंत्रालय
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
  • सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
  • संचार मंत्रालय
  • राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA)
  • इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB)
  • केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)
  • नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)
  • केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC)
  • प्रवर्तन निदेशालय (ED)
  • भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG)
  • निर्वाचन आयोग (ECI)
  • मंत्रीमंडल सचिवालय (CS)

रजिस्ट्रेशन फॉर्म करेक्शन

एसएससी ने आवेदन फॉर्म भरने के बाद इन फॉर्म में किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए 12 और 13 अक्टूबर की तारीख फिक्स की है. इन दो दिन करेक्शन विंडो खुली रहेगी. अगर उम्मीदवारों से अपने फॉर्म में कोई गलती हो जाती है, तो वे 12 और 13 अक्टूबर के बीच अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं. इसके बाद आयोग फॉर्म में बदलाव करने का मौका नहीं देगा.

Also Read | NEET UG ADMIT CARD 2022 Released: नीट यूजी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हुए, ऐसे करें डाऊनलोड

SSC CGL Tier-I परीक्षा की तारीखें

एसएससी सीजीएल टियर- I परीक्षा, कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. हालांकि इसके लिए अभी तारीखों का एलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि दिसंबर 2022 में इन परीक्षाओं का आयोजन किया जा सकता है.

SSC CGL Recruitment 2022 [Hindi] | इस बार होंगी सिर्फ दो टियर परीक्षा

एसएससी ने इस बार सीजीएल टियर 3 और 4 को टियर-2 में मिला दिया है. अब सिर्फ टियर-1 और टियर-2 परीक्षाएं ही होंगी. जो उम्मीदवार टियर-1 में पास होंगे वे टियर-2 परीक्षा में शामिल होंगे. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *