Bijapur News Hindi: रायपुर, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है शनिवार को दोपहर बाद जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ अभी भी जारी है। मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कुछ के घायल होने की खबर है। कुछ नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है। शहीद होने वाले जवानों में DRG के 4 और CRPF का 1 जवान शामिल है। हालांकि घायलों के बारे में अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।
- बीजापुर जिले में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ होने की खबर
- मुठभेड़ में 5 जवान शहीद, कई घायल, जारी है एनकाउंटर
- बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई है ये मुठभेड़
Bijapur News Hindi: मुठभेड़ जारी है, घायल जवानों को निकालने की कोशिश
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। जवाबी कार्रवाई में कुछ नक्सलियों के मारे जान की भी खबर है। मुठभेड़ जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल जवानों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
इससे पहले, 23 मार्च को नारायणपुर जिले में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही एक बस को नक्सलियों ने IED से उड़ा दिया था। उस हमले में 24 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे। आईजी बस्तर सुंदरराज पी बीजापुर पहुंच गए हैं। सुकमा व बीजापुर से बैकअप फोर्स भी रवाना की गई है। सुकमा व बीजापुर जिले के सीमावर्ती जंगलों में नक्सलियों की बटालियन नंबर एक सक्रिय है। इसके कमांडर दुर्दांत नक्सली हिड़मा के इस इलाके में होने की सूचना मिलने पर शुक्रवार को बीजापुर व सकुमा से डीआरजी, कोबरा व एसटीएफ के 400 जवानों को सर्च ऑपरेशन पर भेजा गया था। इसी दौरान घात लगाकर नक्सलियों ने एंबुश लगाया और फोर्स की एक टुकड़ी को घेरकर फायरिंग शुरू कर दी। साथियों को गिरता देखकर भी जवानों ने हौसला दिखाया और तुरंत पोजिशन ली।
Also Read: Rajasthan Diwas 2021: राजस्थान दिवस पर जानिए इसकी ख़ासियत
Bijapur News Hindi: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा किए गए बड़े हमले
- 6 अप्रैल 2010 में ताड़मेटला हमले में सीआरपीएफ के 76 जवानों की शहादत ।
- 25 मई 2013 झीरम घाटी हमले में 30 से अधिक कांग्रेसी व जवान शहीद ।
- 11 मार्च 2014 को टहकवाड़ा हमले में 15 जवान शहीद ।
- 12 अप्रैल 2015 को दरभा में यदे एम्बुलेंस । 5 जवानों सहित ड्राइवर व एएमटी शहीद ।
- मार्च 2017 में भेज्जी हमले में 11 सीआरपीएफ जवान शहीद।
- 6 मई 2017 को सुकमा के कसालपाड़ में किया घात लगाकर हमला जिसमें 14 जवान शहीद ।
- 25 अप्रैल 2017 को सुकमा के बुरकापाल बेस केम्प के समीप किये नक्सली हमले में 32 सीआरपीएफ जवान शहीद।
23 मार्च को नक्सलियों ने नारायणपुर में किया था ब्लास्ट, 5 जवान हुए थे शहीद
10 दिन पहले 23 मार्च को नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में DRG जवानों से भरी बस में ब्लास्ट कर दिया। इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 14 घायल हुए थे। ब्लास्ट के दौरान बस में 24 जवान सवार थे। सूचना मिलते ही बैकअप फोर्स को मौके पर रवाना किया गया था। सभी जवान एक ऑपरेशन में शामिल होने के बाद लौट रहे थे।
Also Read: Coronavirus Update India: भारत में चार महीने में सबसे बड़ा उछाल, नाम दीक्षा एकमात्र औषधि