International Men’s Day 2023 [Hindi]: ‘महिला दिवस’ (Women’s Day) के बारे में तो लोगों ने खूब सुना है लेकिन क्या आपको पता है कि ‘इंटरनेशनल मेन्स डे’ हर साल 19 नवंबर को मनाया जाता है और यह दुनिया के तकरीबन 60 से अधिक देशों में मनाया जाता है।
History of International Men’s Day (इंटरनेशनल मेन्स डे का इतिहास)
8 मार्च 1923 से ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस‘ मनाया जाता रहा है, ऐसे में सालों से किसी एक दिन की जरूरत पुरुषों के लिए भी महसूस की जा रही थी यानी कि एक ऐसा दिन जो पुरूषों को समर्पित हो और उन्हें भी खास अहसास हो, तो इसकी भी शुरूआत हुई। भारत में पहली बार 2007 में ‘अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस’ मनाया गया दरअसल पहले से ही इस दिन को मनाने के पीछे एक बड़ा कारण लैंगिक समानता को बढ़ावा देना भी था।
पुरुषों के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts about Men’s)-
- महिलाओं के प्रति पुरूषों का आकर्षण कॉमन बात है, लेकिन पुरुष अपने पूरे जीवन में से एक साल महिलाओं को देखने में ही बीता देते हैं
- कहा जाता है कि महिलाएं खासी बातूनी होती हैं लेकिन मर्द भी कम नहीं होते, कहते हैं कि पुरुष भी एक दिन में औसतन 2,000 शब्द बोलते हैं
- पुरुष ठंडे तापमान के प्रति कम संवेदनशील होते हैं, ऐसा कहा जाता है
- महिलाओं के वजन के विपरीत पुरुषों के शरीर में अधिकतर फैट या मोटापा उनके पेट पर ही जमा हो जाता है।
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस’ का महत्व (Significance of International Men’s Day)
यह एक ऐसे अवसर के रूप में भी सुझाया गया है, जिसके तहत पुरुष उनके खिलाफ भेदभाव को उजागर कर सकते हैं। ‘अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस’ पुरुष और लड़कों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने, लिंग संबंधों में सुधार और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने हेतु मनाया जाता है।
■ Also Read: International Women’s Day: Every Soul Is Equal For Supreme God Kabir Sahib Ji
मीडिया रिपोर्टों की मानें तो दुनिया में महिलाओं की तुलना में पुरुष तीन गुना अधिक आत्महत्या करते हैं वहीं हर तीन में से एक आदमी घरेलू हिंसा का शिकार है साथ ही यह भी पाया गया कि महिलाओं की तुलना में दोगुने से अधिक पुरुष हृदय रोग से पीड़ित हैं।
पुरुष दिवस मनाने का उद्देश्य (purpose of celebrating men’s day)
- पुरुष रोल मॉडल को बढ़ावा देना.
- समाज, समुदाय, परिवार, विवाह, बच्चों की देखभाल और पर्यावरण के लिए पुरुषों के सकारात्मक योगदान का जश्न मनाना.
- पुरुषों के स्वास्थ्य और भलाई पर ध्यान केंद्रित करना; सामाजिक, भावनात्मक, शारीरिक और आध्यात्मिक तौर पर.
- पुरुषों के खिलाफ भेदभाव को उजागर करना.
- लिंग संबंधों में सुधार और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना.
- एक सुरक्षित, बेहतर दुनिया बनाना.
अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस 2023 की थीम (Theme For International Men’s Day)
हर साल अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस अलग-अलग थीम के आधार पर मनाया जाता है. इस बार की थीम है – अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस 2023 की थीम ‘Helping Men and Boys है. यानी ‘पुरुषों और महिलाओं के बीच बेहतर संबंध’ स्थापित करना है.
International Men’s Day Quotes [Hindi]
- परिवार की चट्टान बने हो. हमेशा सहायता और देखभाल करते हो. शुक्रिया.
- हमारी जिंदगी के ‘सुपर मेन’ हो तुम.
- हमेशा सपोर्टिव और केयरिंग बने रहने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया.
- तुम्हें रोने का और अपने दुखों को बयान करने का हक है. इस पुरुष दिवस पर तोड़ दो ये दायरे और खुद से खुल कर जीने का वादा करो.
- तुम सिर्फ मजबूत ही नहीं, बेहद खास भी हो. जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए थैंक्स.
भारत में पुरुष दिवस कैसे मनाया जाता है?
यह दिन विश्वभर के पुरुषों के लिए समर्पित है. इस दिन पुरुषों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. यह दिवस भारत में उतना लोकप्रिय नहीं है लेकिन धीरे-धीरे इस दिन को मनाने का जोर पकड़ने लगा है. निजी संगठन, गैर-सरकारी संगठन और नागरिक समाज लोगों को पुरुषों के अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने के लिए आगे आने हेतु प्रोत्साहित कर रहे हैं.