Today Hindi News Headlines | Tubelight Talks

Today Hindi News Headlines-Daily Bulletin Tubelight Talks

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Today Hindi News Headlines से परिचित करवाएंगे.

संत रामपाल जी महाराज की सुपौत्री तमन्ना की हुई दहेज रहित शादी

Today Hindi News Headlines: संत रामपाल जी महाराज की सुपौत्री तमन्ना की दहेज रहित शादी हुई। बिना दहेज, बिना फिजूलखर्च, बिना डीजे, बिना बारात का 17 मिनट का अनोखा विवाह पूरे मानव समाज के लिए एक मिसाल बन गया। संत रामपाल जी महाराज जी की सुपौत्री की शादी में भी एक रुपये का दहेज न लिया गया न दिया गया। न ही कोई जेवरात या वाहन लिया-दिया गया।

तमन्ना (पुत्री श्री वीरेंदर सिंह) निवासी रोहतक का विवाह विक्रांत (पुत्र श्री सतपाल राणा) निवासी दिल्ली के साथ 15 जुलाई को दहेज मुक्त विवाह रोहतक में हुआ। यह अनोखा विवाह संत रामपाल जी महाराज जी के आदर्शों के अनुसार किया गया।

इसी के साथ संत रामपाल जी के समर्थक देश भर में दहेज मुक्त भारत अभियान की मिसाल बने हुए है हर राज्य में प्रतिदिन दहेज रहित, बिना फिजूलखर्ची के विवाह होते हैं जो समाज को एक नई दिशा दे रहें है। इसी अभियान के तहत राजस्थान के कोटा और प्रतापगढ़ में भी एक एक जोड़े का सादगी से भरा विवाह संपन्न हुआ।

Today Hindi News Headlines-Daily Bulletin

Daily Bulletin-SA News
  • कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच करने WHO की 2 सदस्यीय टीम पहुंची चीन, चीन ने WHO के विशेषज्ञों की टीम को जांच पड़ताल करने की दी इजाजत, हालाकि वुहान की संदिग्ध लैब की नहीं की जाएगी जांच पड़ताल।
  • असम में आई भयावह बाढ़ की वजह से तहस-नहस हुआ काजीरंगा पार्क, बाढ़ से 90 फीसदी पार्क के पानी में डूबने से 47 जीवों की हुई मौत, जंगल से आसपास के गांवों में भाग गए बाघ वहीं दर्जनों अन्य जानवर हुए लापता।
  • CBSE ने जारी किए 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे, सीबीएसई ने इस बार कोरोनावायरस महामारी के चलते असेसमेंट स्कीम के तहत बोर्ड परीक्षा के पिछले तीन पेपरों के औसत मार्क्स के आधार पर जारी किए है नतीजे।
  • मुकेश अंबानी बने दुनिया के 6वें सबसे अमीर व्यक्ति, Jio प्लेटफॉर्म्स के बड़े पैमाने पर फंड जुटाने के बाद , भारतीय बिजनेस मैग्नेट मुकेश अंबानी का धन हुआ 72 बिलियन डॉलर से भी अधिक।
  • सशस्त्र बलों को रक्षा मंत्रालय द्वारा 300 करोड़ रुपये तक की पूंजीगत खरीद का मिला विशेष अधिकार, पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध को मद्देनजर रखते हुए सेना के तीनो अंगो को आपात अभियानगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दिया अधिकार।
  • एक बार फिर खारिज हुई इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका, शीना बोरा हत्या मामले की मुख्य आरोपी इंद्राणी ने कोरोना संक्रमण का डर जताते हुए मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत में दाखिल की थी याचिका।
  • कोरोना को लेकर संसदीय पैनल की हुई बैठक, मीटिंग में कोविड-19 की सस्ती दवाओं और आसानी से उपलब्धि की उठी मांग।
  • देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 29429 नए मामले आए सामने, वहीं 582 लोगों की हुई मौत, देश में लगातार छठे दिन संक्रमण के 26 हजार से भी अधिक मामले आए सामने।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख 17 से 18 जुलाई को करेंगे लद्दाख और जम्मू-कश्मीर का दौरा, भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर सेना की तैयारियों का लेंगे जायज़ा।
  • महाराष्ट्र सरकार द्वारा मराठा समुदाय को आरक्षण देने के प्रावधान वाले कानून पर अंतरिम रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार, अब 27 जुलाई से रोजाना वीडियो कॉन्फ्रेंस से होंगी सुनवाई।
  • सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया ने दक्षता, स्वास्थ्य और जरूरत जैसे आधार पर कर्मचारियों की पहचान करने की शुरू की प्रक्रिया, अब पांच साल तक के लिए बिना वेतन अनिवार्य अवकाश पर भेजे जायेंगे कर्मचारी।
  • टीवी एक्ट्रेस श्रेनू पारिख पाए गए कोरोना पॉजिटिव, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दि संक्रमित होने की जानकारी।
  • भारत की फार्मास्‍युटिकल कंपनी जायडस कैडिला ने 1000 वॉलंटियर्स के साथ देश में दूसरे कोविड-19 वैक्‍सीन का ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल किया शुरू।
  • गुजरात के सोमनाथ में कोरोना महामारी के चलते 25 सालो से चल रही पालखी यात्रा हुई रद्द।
  • उत्तर प्रदेश के मऊ में प्राइमरी स्कूल का गेट गिरने से एक छात्र की हुई मौत, BSA सहित पांच लोगों के खिलाफ हुआ केस दर्ज, वहीं विद्यालय के हेडमास्टर को किया गया सस्पेंड।
  • Lockdown के बाद भी पटना में बेकाबू हुआ कोरोना, पिछले 24 घण्टे में मिले 224 नए मामले, इसी के साथ शहर में कंटेनमेंट जोन की संख्या हुई 114
  • हिमालयी क्षेत्र में पाई जाने वाली कीड़ाजड़ी जड़ीबुटी के अस्तित्व पर मंडराया खतरा, उत्पादन में 30 फीसदी कमी आने के बाद अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ ने जड़ीबूटी को ‘रेड लिस्ट’ में डाला।
  • छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य में कुछ शर्तों के साथ जिम खोलने की इजाजत देने की लगाई गुहार, कहा जिम मालिकों को गंभीर आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है।
  • हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने किए 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी, परीक्षा में कुल 76.07 फीसदी बच्चे हुए पास वहीं 9391 स्टूडेंट्स की आई कंपार्टमेंट।
  • गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ने यूजीसी के आदेशानुसार राज्य में आखरी सेमेस्टर वाले छात्रों की 30 जुलाई से ऑनलाइन व 17 अगस्त से ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित करने का लिया फैसला।
  • सीरिया के रक्का में हुए 3 धमाके, कुर्दिश मिलिट्री प्रॉसीक्यूटर ऑफिस को बनाया गया था निशाना, हादसे में हताहत होने की अब तक कोई जानकारी नहीं।
  • यमन में हुआ हवाई हमला, हादसे दो साल के मासूम समते कुल 9 लोगों की हुई मौत, संयुक्त राष्ट्र ने दी घटना की पूरी जानकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *