UGC NET Result 2020: NTA ने जारी किया यूजीसी नेट रिजल्ट, Direct Link से ऐसे करें चेक

UGC NET Result 2020 hindi

UGC NET Result 2020 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट रिजल्ट ugcnet.nta.nic.in पर जारी कर दिया है। परीक्षा 24 सितंबर से 13 नवंबर के बीच आयोजित हुई थी।

UGC NET Result 2020 hindi

प्रोविजनल आंसर-की 17 नवंबर और फाइनल आंसर की 30 नवंबर की ही जारी हुई थी। फाइनल आंसर-की उम्मीदवारों के ऑब्जेक्शन्स और स्क्रूटिनी के बाद तैयार की गई थी।  यूजीसी नेट 2020 परीक्षा में 8,60,976 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि परीक्षा में कुल 5,26,707 उम्मीदवारों ने ही भाग लिया था। 

Direct link – UGC-NET June 2020 Result

UGC NET Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET Result जारी कर दिया है. उम्मीदवार अधिकारिक वेहसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जानकर अपना रिजल्ट और कटऑफ चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में जनरल कैटेगरी के 156882, जनरल ईडब्ल्यूएस के 47161, ओबीसी के 192434, एससी के 88914, पीडब्ल्यूडी के 7505 यानी कुल 526707 उम्मीदवार अलग-अलग कैटेगरी से पास हुए हैं.

UGC NET Result 2020: पास हुए उम्मीदवारों की कैटेगरी

  • जनरल — 156882
  • जनरल ईडब्ल्यूएस – 47161
  • ओबीसी एनसीएस – 192434
  • एससी – 88914
  • एसटी – 33811
  • पीडब्ल्यूडी – 7505
  • कुल – 526707

यूजीसी-नेट जून सत्र की परीक्षाएं पहले 15 से 20 जून के बीच होनी थीं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इन्हें सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

■ यह भी पढ़ें: INI CET Result 2021: एंट्रेंस परीक्षा के परिणाम जारी, यहाँ चेक करें रिजल्ट

यूजीसी नेट का आयोजन कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए होता है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा में बैठने की कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं है, लेकिन जेआरफ के लिए 28 साल से कम उम्र के उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं।

कटऑफ

  • हिंदी- कटऑफ पर्सेंटाइल (जनरल- 97.22, ईडब्ल्यूएस- 85.92, ओबीसी- 91.76, एससी- 74.65, एसटी- 76.50)
  • इंग्लिश- कटऑफ पर्सेंटाइल (जनरल- 98.29, ईडब्ल्यूएस- 90.21, ओबीसी- 87.32, एससी- 79.96, एसटी- 75.27)
  • कॉमर्स- कटऑफ पर्सेंटाइल (जनरल- 95.63, ईडब्ल्यूएस- 85.21, ओबीसी- 88.32, एससी- 72.68, एसटी- 67.71)
  • इकॉनोमिक्स- कटऑफ पर्सेंटाइल (जनरल- 62.67, ईडब्ल्यूएस- 56.67, ओबीसी- 56.00, एससी- 50.67, एसटी- 49.33)
  • पॉलिटिकल साइंस- कटऑफ पर्सेंटाइल (जनरल- 60.00, ईडब्ल्यूएस- 55.33, ओबीसी- 55.33, एससी- 50.67, एसटी- 50.00)
  • हिस्ट्री- कटऑफ पर्सेंटाइल (जनरल- 54.00, ईडब्ल्यूएस- 50.00, ओबीसी- 49.33, एससी- 46.00, एसटी- 44.67)
  • दर्शनशास्त्र में सामान्य केटेगरी में 63.33%, ओबीसी में 57.33%, एससी में 55.33 प्रतिशत, एसटी में 47.33% रहा।
  • मनोविज्ञान में सामान्य केटेगरी में 54.67%, अोबीसी में 49.33%, एससी में 46 प्रतिशत, एसटी में 45.33 प्रतिशत रहा।
  • समाजशास्त्र विषय में सामान्य केटेगरी में 61.33%, अोबीसी में 54.67%, एससी में 50.67%, एसटी में 49.33% रहा।
  • मानवशास्त्र विषय में सामान्य केटेगरी में 60.67%, ओबीसी में 54%, एससी में 54% और एसटी में 48.67% रहा।
  • एडुकेशन में सामान्य केटेगरी में 58%, ओबीसी में 52%, एससी में 48% और एसटी में 48% कट ऑफ मार्क्स रहा। 

UGC NET Result 2020: 24 सितंबर से 13 नवंबर के बीच आयोजित हुई थी परीक्षाएं

गौरतलब है कि इस परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर से 13 नवंबर के बीच आयोजित किया गया था. इसकी फाइनल आंसर की को 30 नवंबर को जारी किया गया था. इस परीक्षा में कुल 8,60,976 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि केवल 5,26,707 उम्मीदवार ही पास हुए हैं. इन परीक्षाओं का आयोजन हालांकि काफी पहले कराया जाना था लेकिन महामारी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया गया औऱ परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर से 13 नवंबर के बीच आयोजित किया गया था.

  • होम साइंस में सामान्य केटेगरी में 62%, ओबीसी में 55.33%, एससी में 53.33% और एसटी में 52% रहा।
  • मैनेजमेंट में सामान्य केटेगरी में 56.67 प्रतिशत, ओबीसी में 52 प्रतिशत, एससी में 50 प्रतिशत और एसटी में 48.67 प्रतिशत रहा। 
  • संस्कृत में सामान्य केटेगरी में 66 प्रतिशत, ओबीसी में 60.67 प्रतिशत, एससी में 57.33 प्रतिशत और एसटी में 51.33 प्रतिशत रहा। 
  • लॉ में सामान्य केटेगरी में 62 प्रतिशत, ओबीसी में 56 प्रतिशत, एससी में 52 प्रतिशत और एसटी में 50 प्रतिशत कट ऑफ मार्क्स रहा। 
  • मास कम्यूनिकेशन में सामान्य केटेगरी में 58.67 प्रतिशत, ओबीसी में 53.33 प्रतिशत, एससी में 49.33 प्रतिशत और एसटी में 50 प्रतिशत कट ऑफ मार्क्स रहा।
  • भूगोल में सामान्य केटेगरी में 60.67 प्रतिशत, ओबीसी में 56 प्रतिशत, एससी में 53.33 प्रतिशत और एसटी में 50.67 प्रतिशत कट ऑफ मार्क्स रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *