
ख्यात कार्टूनिस्ट का निधन: पद्मश्री नारायण (Narayan Debnath) देबनाथ नहीं रहे, 97 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Narayan Debnath News: प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट पद्मश्री नारायण देबनाथ को मंगलवार को निधन हो गया। 97 वर्षीय देबनाथ लंबे समय से बीमार थे। उन्होंने कई बंगाली हास्य पात्रों का निर्माण किया था। वयोवृद्ध देबनाथ का कोलकाता के बेलेव्यू अस्पताल में इलाज चल रहा था। कार्टूनिस्ट देबनाथ बंगाली कॉमिक किरदार ‘बंतुल द ग्रेट’, ‘हांडा-भोंदा’ और ‘नोंते फोंते’ के रचयिता…