Congress President Election Result [Hindi]: कांग्रेस को 24 साल बाद आज पहला गैर-गांधी अध्यक्ष मिल गया है। वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया है। उन्होंने शशि थरूर को भारी मतों से हरा दिया है।
लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरों से हमें मिलकर लड़ना है: खरगे
Table of Contents
Toggle Table of Contentकांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमें उन फासीवादी ताकतों के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा जो लोकतंत्र और संविधान पर हमला कर रही हैं। लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरों से हमें मिलकर लड़ना है।
कौन हैं मल्लिकार्जुन खड़गे?
80 साल के मल्लिकार्जुन खड़गे लंबे समय से कांग्रेस की राजनीति कर रहे हैं. वह कर्नाटक कांग्रेस के नेता रहे हैं. दलित समुदाय से आने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे वकालत में भी सक्रिय रहे. इससे पहले, वह कर्नाटक सरकार में मंत्री और केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. खड़गे को इंदिरा गांधी के जमाने से ही गांधी परिवार का करीबी माना जाता है. कहा जा रहा है कि उनके जीतने की मुख्य वजह यही है कि उन्हें गांधी परिवार का आशीर्वाद प्राप्त था.
■ Also Read | Nelson Mandela International Day [Hindi]: कौन थे मंडेला तथा क्या था उनका समाज सुधार?
Congress President Election Result [Hindi] | कांग्रेस ने की है संविधान की रक्षा
कांग्रेस ने लगातार लोकतंत्र को मजबूत किया, संविधान की रक्षा की। मैं सोनिया गांधी का आभार व्यक्त करता हूं, उन्होंने अपने खून पसीने से पार्टी को सींचा है। सरकार देश में नफरत फैला रही है। पूरा देश राहुल गांधी के संघर्ष से जुड़ रहा है।
■ Also Read | Know About the Principles of Gandhiji on Gandhi Jayanti
पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को शुभकामनाएं दी हैं.
Congress President Election Result | अशोक गहलोत पहुंचे दिल्ली
चुनाव रिजल्ट से पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत दिल्ली पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर मीडिया से कहा कि अनुभव का कोई विकल्प नहीं है. मल्लिकार्जुन खड़गे का लंबा अनुभव है. शशि थरूर के पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव है… जो भी जीते, जीत कांग्रेस की होगी. कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सब साथ मिलकर काम करेंगे.