HBSE 10th Result 2022 [Hindi] | हरियाणा बोर्ड के 10वीं के परिणाम हुए जारी, SMS और इस लिंक से ऐसे देंखे रिजल्ट

HBSE 10th Result 2022 [Hindi] हरियाणा बोर्ड के 10वीं के परिणाम हुए जारी

HBSE 10th Result 2022: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। हरियाणा बोर्ड 10वीं में इस बार 73.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। भिवानी के ईशरवाल स्कूल की छात्रा अमीषा ने 499 अंक हासिल कर पूरे हरियाणा में टॉप किया। प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट सरकारी स्कूलों से अच्छा रहा। सोनीपत जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा और पंचकूला सबसे फिसड्डी रहा। भिवानी कार्यालय मे 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने रिजल्ट जारी किया।

स्टूडेंट्स वेबसाइट bseh.org.in पर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 63.54 रही और प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 88.21 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 74.06 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 71.35 रही है।

HBSE 10th Result 2022: एक विषय में कंपार्टमेंट वालों को तीन मौके

HBSE 10th Result 2022: हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा नई शिक्षा नीति को अपनाते हुए जिन छात्र-छात्राओं की एक से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण रहे हैं, वह सीटीपी कैटगरी के तहत मार्च 2023 में इन विषयों की परीक्षा दे सकते हैं तथा जिन छात्र-छात्राओं की एक विषय में कम्पार्टमेंट रही है उन्हें यह परीक्षा पास करने के लि सितंबर, दिसंबर व मार्च तीन अवसर दिए जाएंगे।

HBSE 10th Result 2022: मार्क्स से असंतुष्ट छात्र कराएं रीचेकिंग

HBSE 10th Result 2022:  जो छात्र मार्क्स से असंतुष्ट हैं और उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन हेतु बीपीएल विद्यार्थियों के शुल्क में 200/- रूपये की छूट करते हुए 800/- रूपये रहेगा। 

HBSE 10th Result 2022 in Hindi

HBSE 10th Result 2022: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education- HBSE) द्वारा हरियाणा बोर्ड दसवीं रिजल्ट 17 जून 2022 को जारी किया गया है । हरियाणा बोर्ड 10th रिजल्ट 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है । छात्र अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके एचबीएसई परिणाम 2022 (BSEH 10th Result 2022) की जांच कर सकेंगे।

Exam BoardBoard of School Education Haryana
Exam NameMatric Exam/class 10th
Haryana Board 10th Exam Date31 March 2022 to 26 April 2022
CategorySarkari Result
HBSE 10th Result 2022 Date17 June 2022
Official Websitebseh.org.in

HBSE 10th Result 2022: ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता ज्यादा रही

HBSE 10th Result 2022: हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 63.54 रही और प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 88.21 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 74.06 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 71.35 रही है। सेकेंडरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 92.96 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 1,903 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 1,769 पास हुए।

Also Read | JAC Jharkhand Board 10th 12th Result 2022, ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

HBSE Haryana Board 10th Result: अमीषा ने 499 अंकों के साथ टॉप किया

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार भी बेटियां का दबदबा रहा। पहले दो स्थान पर चार स्टूडेंट्स हैं और चारों लड़कियां हैं। भिवानी की अमीषा ने 499 अंकों के साथ टॉप किया है। नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 73.18 फीसदी रहा है तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 92.96 फीसदी रहा। इस परीक्षा में 76.26 प्रतिशत कामयाब छात्राओं की तुलना में 70.56 प्रतिशत ही छात्र सफलता प्राप्त कर सके हैं। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 5.70 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशत्त दर्ज कर बढ़त हासिल की है। 

How to Check HBSE Class 10th Results Through Digilocker

एचबीएससी कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2022 सभी छात्र डिजिलॉकर के माध्यम से भी निम्नलिखित स्टेप्स के माध्यम से चेक कर सकते हैं-  

  • सबसे पहले डिजिलॉकर की वेबसाइट- digilocker.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध साइन अप पर क्लिक करें।
  • अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • ‘शिक्षा’ श्रेणी के अंतर्गत, HBSE चुनें
  • HBSE Class 10th Results 2022 पर क्लिक करें
  • अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें, और परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।
  • अब रिजल्ट का पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे के लिए आवश्यकता के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें।

How to Check HBSE Class 10th and 12th Results Through SMS

भारी ट्रेफिक के कारण अकसर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो जाती है ऐसे में आप SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए अपने मोबाइल SMS एप्लीकेशन पर RESULTHB10′  टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें। आपका रिजल्ट आपको नंबर पर ही दिखाई देगा।

एचबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 – ग्रेडिंग प्रणाली (HBSE 10th result 2022 – grading system)

प्रतिशतग्रेडग्रेड स्थितिग्रेड महत्व
90% से 100%A+उत्कृष्ट9
80% से 89%Aशानदार8
70% से 79%B+बहुत अच्छा7
60% से 69%Bअच्छा6
50% से 59%C+औसत से बेहतर5
40% से 49%Cऔसत4
30% से 39%D+सीमा पर3
20% से 29%Dसुधार की जरूरत2
20% से कमEसुधार की जरूरत1

हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 की जाँच कैसे करें [Photo] सहित

हरियाणा बोर्ड दसवीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को अगर अपने परीक्षा परिणाम जो जांचने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप अपना एचबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको हरियाणा बोर्ड ऑफ एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होता है।
  • अब आपके सामने हरियाणा बोर्ड का हॉम पेज खुल जाता है।
  • अब आपको दाएं साइड पर रिजल्ट का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
  • परिणाम पेज पर 10वीं कक्षा रिजल्ट 2022 वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
  • अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें मांगी गई जानकारी यानि कि अपना रोल नम्बर या नाम भरना होता है।
  • छात्र अपना रोल नंबर या नाम बहुत ही सावधानी के साथ भरना होता है।
  • जानकारी भरने के बाद पेज के दायीं तरफ  ‘find result’ का बटन दिया होता है, छात्रों को उस बटन पर क्लिक करना होता है।
  • बटन दबाने के कुछ समय बाद ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाता है।
  • अब छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
  • एचबीएसई रिजल्ट 2022 डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट निकालना आवश्यक है।
  • अगर छात्र अपना रोल नंबर या नाम भरने में गलती करते हैं तो ऐसी स्थिति में छात्र अपना परिणाम प्राप्त नहीं कर सकते हैं।

देखें पिछले साल छात्रों की प्राप्त प्रतिशत अंक

वर्षपरीक्षा में उपस्थित स्टूडेंट्स की संख्यापरीक्षा में उत्तीर्ण स्टूडेंट्स की संख्याप्राप्त प्रतिशत अंक
20172,10,8671,35,79864.4%
20182,22,3881,41,88363.8%
2019लगभग 2 लाख1,48,80074.4%
2020लगभग 3 लाख2,40,90080.3%
2021345,6773,45,677100%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *