NEET Result 2022 [Hindi] |नीट यूजी 2022 के नतीजे कब होंगे घोषित? पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

NEET Result 2022 [Hindi] नीट यूजी 2022 के नतीजे कब होंगे घोषित पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

NEET Result 2022 [Hindi] | नीट यूजी के नतीजे अगस्त के तीसरे सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है. उससे पहले आंसर-की जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स अपने परिणाम एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख पाएंगे.

इस साल 18. लाख से ज्यादा छात्र हुए शामिल

NEET UG 2022 की परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी और परीक्षा के लिए कुल 18.72 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. एग्जाम भारत के 497 शहरों और विदेशों में 14 शहरों में 3,570 केंद्रों पर आयोजित किया गया था. नीट यूजी परीक्षा में सबसे अधिक जयपुर (52,351) से उम्मीदवार शामिल हुए थे, और सबसे कम पश्चिम सिक्किम (105) से.भारत के बाहर उम्मीदवारों की संख्या दुबई में अधिकतम (646) और थाईलैंड में न्यूनतम (6) थी. बता दें, नीट की परीक्षा देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाती है.

नीट पीरक्षा को लेकर स्टूडेंट्स ने परीक्षा स्थगित करने की मांग की थी. स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था, लेकिन परीक्षा तय समय पर ही आयोजित की गई थी. परीक्षा समाप्त होने के बाद रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल सीयूईटी की परीक्षा चल रही है, उम्मीद है कि सीयूईटी की परीक्षा के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाएं.

नीट परीक्षा से इन कोर्स में मिलता है एडमिशन

नीट यूजी परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को MBBS के अलावा अन्य मेडिकल कोर्सों जैसे कि आयुष कोर्स, BDS और BSc नर्सिंग में एडमिशन मिलता है. नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जल्द ही पेपर का पीडीएफ डाउनलोड कर दिया जाएगा. एनटीए नीट परीक्षा का आंसर-की अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा. आंसर-की पीडीएफ फॉर्म में जारी की जाएगी.

NEET Cut-off scores: 2021 और 2020

कैटेगरीपरसेंटाइलNEET Cut-Off 2021NEET Cut-Off 2020
General/EWS50th720-138720-147
General ans PH, EWS and PH45th137-122146-129
SC40th137-108146-113
ST40th137-108146-113
OBC40th137-108146-113
SC&PH, ST&PH, OBC&PH40th137-108146-113

NEET UG: 14 अगस्त तक जारी होगी प्रोविजनल आंसर की

नीट यूजी 2022 की आंसर की और परिणाम भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से ही जारी किया जाएगा। हालांकि, नीट रिजल्ट जारी करने के पहले एनटीए की ओर से प्रोविजनल आंसर की यानी अंतरिम उत्तर कुंजी 14 अगस्त तक जारी की जाएगी। इसके साथ ही उत्तर कुंजी पर आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। उम्मीदवारों के लिए आपत्तियां दर्ज कराने एवं चुनौती विंडो बंद होने के बाद ही फाइनल आंसर की यानी अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाती है। फिर सबसे आखिर में अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर ही रिजल्ट जारी होता है।

Also Read | JEE Main 2022 Answer Key: जारी हुई सेशन 2 की आंसर-की, ऐसे और यहाँ से करें चेक

इस सप्ताह जारी होगा परिणाम

बता दें कि आंसर की जारी होने के बाद इसी महीने परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार अपने रिजल्ट को देख सकते हैं. एनईईटी परिणाम के साथ एनटीए कटऑफ और ऑल इंडिया रैंक भी जारी करेगा. इसका इस्तेमाल काउंसलिंग अथॉरिटीज द्वारा ऑल इंडिया और स्टेट कोटा काउंसलिंग के लिए मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए किया जाएगा.

NEET Result 2022 [Hindi] | अभ्यर्थी ऐसे डाउनलोड करें परिणाम

बता दें कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का परिणाम इसी सप्ताह जारी होने की संभावना है. अभ्यर्थी परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद यहां आंसर की के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें. अब यहां एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर लॉगइन करें.  इसे डाउनलोड या चेक कर लें.

NEET UG 2022: रिजल्ट तैयार होने में पांच-छह सप्ताह लगते हैं 

एनटीए नीट यूजी रिजल्ट 2022 के साथ ही अखिल भारतीय कोटे के लिए एनटीए नीट 2022 रैंक लिस्ट भी जारी की जाएगी। जबकि राज्यवार मेरिट सूची एनटीए द्वारा राज्यों के साथ साझा की जाएगी। इन सभी गतिविधियों का कार्यक्रम अभी तक एनटीए द्वारा साझा नहीं किया गया है। हालांकि, पिछले रुझानों के अनुसार, परिणाम परीक्षा की तारीख से चार से छह सप्ताह बाद जारी किया जाता है। इसके अनुसार, परिणाम 25 से 31 अगस्त तक जारी होने की उम्मीद है।

पिछले साल इन तिथियोंं में जारी हुए थे नतीजे

पिछले साल, NEET 12 सितंबर को आयोजित किया गया था, जबकि परिणाम 1 नवंबर को जारी किया गया था। इसका मतलब है कि इसे एक महीने से थोड़ा अधिक समय में जारी किया गया था। वहीं साल 2020 की बात करें तो यह परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की गई थी, और परिणाम 16 अक्टूबर को थे। साल 2019 में यह परीक्षा 15 अप्रैल को आयोजित किया गया था और परिणाम 5 जून को घोषित किए गए थे। वहीं सान 2018 में, एमबीबीएस प्रवेश 6 मई को आयोजित किया गया था, और 4 जून को परिणाम रिलीज हुआ था।

NEET Result 2022 Live : भारत में शीर्ष मेडिकल कॉलेजों की सूची

  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली
  • पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
  • राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान, बैंगलोर
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
  • संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान

NEET UG Result 2022: ऐसे कर पाएंगे चेक

  • स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा.
  • स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे नीट यूजी रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • स्‍टेप 3: अब आप लॉगिन पेज पर रीडायरेक्‍ट हो जाएंगे
  • स्‍टेप 4: अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
  • स्‍टेप 5: आपका रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर खुलकर आ जाएगा.
  • स्‍टेप 6: रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *