Rajasthan Budget 2023 Live Updates : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) आज अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रहे है, इस बार के राजस्थान बजट 2023 में सीएम ने उन्होंने जनता के लिए खुशियों को पिटारा खोल दिया है. बजट 2023 में गहलोत सरकार ने गरीबों के लिए सिलेंडर, युवाओं के लिए भर्तियों के साथ कई अन्य बड़ी घोषणाएं कर चुके हैं. यहां देखिए बजट पर लाइव अपडेट
60 हजार किसानों को 1 करोड़ का अनुदान
किसानों को हर महीने 2 हजार यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. कोटा बूंदी बारां की नहरों में पक्की लाइनिंग के लिए 435 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे. इंदिरा गांधी नहर परियोजना में 1450 करोड के कार्य कराए जाएंगे. भूमि भवन के बकाया मामलों के निस्तारण के लिए काम किया जाएगा. ऐप के माध्यम से किसान सीमा ज्ञान गिरदावरी सहित अन्य कार्य ऑनलाइन किए जा सकेंगे.
Rajasthan Budget 2023 [Hindi]: राजस्थान बजट की मुख्य बातें व घोषणाएं
राजस्थान बजट की मुख्य विशेषताएँ 2022-2023…
- 100 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वालों को 50 यूनिट फ्री मिलेगा
- 150 यूनिट खपत तक 3 रुपए प्रति यूनिट अनुदान दिया जाएगा
- चिरिंजीवी योजना की सीमा दस लाख की गई, कॉकलियर इंप्लांट, ऑर्गन ट्रांस प्लांट भी फ्री में होगा. चिरंजीवी योजना में कलेक्टर को दिया गया अधिकार, बिना कार्ड के भी पात्र व्यक्ति को मिलेगा फ्री में ईलाज.
- सरकारी अस्पतालों में ओपीडी-आईपीडी पूरी तरह से मुफ्त, सरकारी अस्पतालों में बिना पैसा दिए पूरा ईलाज मिलेगा, चिरंजीवी योजना में शामिल परिवारों को 5 लाख दुर्घटना बीमा मिलेगा.
- 18 जिलों में नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे, 7 जिलों में नर्सिंग कॉलेज का काम चल रहा है, अस्पतालों में सुविधा विस्तार के लिए 100 करोड़ का प्रावधान, कोटा-बीकानेर में मेडिकल कॉलेज में पीजी छात्रावासों का निर्माण किया जाएगा, 4 जिलों में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइंस खोले जाएंगे.
- प्रदेश के सभी सैकंडरी स्कूलों को सीनियर सैकंडरी स्कूलों में क्रमोन्नत किया, 5 हजार से ज्यादा आबादी वाले 1200 गांवों में महात्मा गांधी स्कूल खुलेंगे, इंग्लिश मीडियम अध्यापकों का अलग से कैडर बनेगा
- जुलाई 2022 में रीट की परीक्षा होगी. पुराने अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. नकल रोकने के लिए एसओजी में नकल निरोधक यूनिट का गठन किया जाएगा. 1 लाख 35 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है. एक लाख पदों पर नई भर्तियां होगी.
- दिव्यांग लोगों को 5 हजार स्कूटी दी जाएगी
- मेधावी छात्राओं को 13 हजार से बढ़ाकर 20 हजार स्कूटी दी जाएगी.
- पूरे प्रदेश में लागू होगी इंदिरा गांधी मातृत्व योजना, प्रसूता को इस योजना में मिलेंगे 6000 रुपए
- पालहार योजना में पेंशन राशि 1500 से 2500 की
- एक करोड़ 33 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिलाओं को स्मार्ट फोन
- प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू होगी, 1 जनवरी 2004 के बाद की नियुक्तियों को भी मिलेगा, प्रदेश में दस हजार नए होमगार्ड की भर्ती होगी.
- लघु और सीमांत किसानों को मुफ्त में बीज मिलेगा. अगले 2 साल में 50 हजार किसान इससे लाभांवित होंगे. मुफ्त बीज के लिए 30 करोड़ के बजट को मंजूरी. 3 लाख पशुपालक कृषकों को चारे के बीज उपलब्ध कराएंगे.
- राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन शुरु होगा. आवारा पशुओं से सुरक्षा के लिए योजना शुरु. तारबंदी के लिए 100 करोड़ का अनुदान दिया जाएगा.
- कृषि सयंत्र खरीदने के लिए हर साल 5 हजार रुपए दिए जाएंगे, राजस्थान में कृषि तकनीक मिशन शुरु किया जाएगा, 7 हजार किसानों को कृषि सयंत्रों पर 150 करोड़ का अनुदान मिलेगा.
- कृषि उत्पादों के निर्यात के लिए टेस्टिंग लैब स्थापित किए जाएंगे. 5 हजार किसानों को प्याज भंडारण के लिए 44 करोड़ का अनुदान मिलेगा.
2 लाख कर्मचारियों को फायदा
Rajasthan Budget 2023 [Hindi]: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान पार्ट टाइम कांट्रेक्चुअल हायरिंग सर्विस रूल बनाया जाना प्रस्तावित किया. इससे लगभग दो लाख कार्मिक लाभान्वित होंगे. लांगरिया के मानदेय में भी 15% की वृद्धि की गई.
11 लाख किसानों को मिलेगी फ्री बिजली
सीएम गहलोत ने राजस्थान के 11 लाख किसानों को फ्री बिजली देने का एलान किया है. 2000 यूनिट तक किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी. सीएम ने कहा कि खेती के लिए फ्री बिजली सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है.
Rajasthan Budget 2023 [Hindi]: पेपर लीक के लिए घोषणा
- पेपर लीक को लेकर टास्क फोर्स का गठन.
- पेपर लीक को रोकने के लिए काम करेगी टास्क फोर्स।
- एसओजी के अधीन होगी टास्क फोर्स।
- STF गठित करने की मुख्यमंत्री ने की घोषणा।
Rajasthan Budget 2023 [Hindi]: RTE के दायरे के लिए नई घोषणा
- आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था।
- छात्राओं के साथ अब छात्रों को 12वीं तक निशुल्क शिक्षा।
- पहले आठवीं तक होती थी निशुल्क शिक्षा।
- 9वीं से 12वीं के छात्रों के फीस का पुनर्भरण राजस्थान सरकार द्वारा किया जाएगा।
चिकित्सा के क्षेत्र में नई घोषणा
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख की गई.
- प्रति परिवार बीमा राशि 25 लाख करने का ऐलान।
- EWS वालों को मिलेगा निशुल्क उपचार किसी योजना में.
- अब ईडब्ल्यूएस परिवारों को भी फ्री मिलेगा इलाज.
- दुर्घटना बीमा राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की गई.
- 3 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज
■ Also Read: Union Budget of India: Date, Time से लेकर कहां और कैसे देखें LIVE | यहां जानें बजट से जुड़ी अहम जानकारी
एलपीजी सिलेंडर ₹500 में
- राजस्थान में 76 लाख परिवारों को अब ₹500 में एलपीजी गैस सिलेंडर प्राप्त होगा.
Rajasthan Budget 2023 [Hindi]: स्कूटी योजना के संबंध में एलान
- दिव्यांगों को 5000 स्कूटी मिलेगी.
- कालीबाई स्कूटी योजना की संख्या में वृद्धि.
- बालिकाओं की स्कूटी संख्या में वृद्धि. 20000 से बढ़ाकर 30000 की जाएंगी.
- अब इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएंगी.
ऊर्जा के क्षेत्र में नई घोषणाएं
- 6600 मेगावाट से बढ़ाकर उत्पादन क्षमता 8600 मेगा वाट.
- बाड़मेर में 1100 मेगावाट क्षमता का पावर प्लांट बनेगा. 7700 करोड़ आएगी लागत.
- जयपुर में 11100 मेगावाट क्षमता का पावर प्लांट बनेगा।
गहलोत-राजे ने पेश किए 2-2 लेखानुदान
Rajasthan Budget 2023 [Hindi]: राजस्थान में पिछले 3 दशकों से हर पांच साल पर सरकार बदलती आई है. प्रदेश में सरकार बदलने के ठीक छह महीने बाद लोकसभा के चुनाव होते हैं. इस कारण से हर सरकार को अपने कार्यकाल में पहले साल में तीन महीने का लेखानुदान पेश करना होता है. गहलोत और वसुंधरा ने पिछले बीस साल में दो-दो लेखानुदान सदन में पेश किए हैं.
बजट भाषण में यह बोले सीएम
अपने बजट भाषण की शुरूआत करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के लोगों के लिए काम किया है। कोरोना काल में कोई भूखा नहीं सोया। प्रदेश की जनता को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। शहरों में 100 दिन के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना लागू करने की घोषणा करता हूं, इस पर 800 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
■ Also Read: Union Budget 2023 (Hindi): निर्मला सीतारमण ने पेश किया भारत का 76वां बजट, जाने क्या है खास!
वहीं मनरेगा के तहत गांव में 100 दिन के रोजगार को बढ़ाकर 125 दिन का किया जा रहा है। इस पर करीब 750 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
राजस्थान बजट 2023 लाइव: तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
सीएम अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि प्रदेश के प्रतापगढ़, जालोर और राजमंसद में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा ऐलान किया है. इस इस योजना के तहत प्रति परिवार 25 लाख रुपये के बीमा का लाभ दिए जाने की घोषणा की गई है. प्रदेश में दो हजार मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाएंगे. मिड डे मिल के तहत बच्चों को अब हर दिन दूध मिलेगा.