Royal Enfield Hunter 350 [Hindi]: बुलेट के दीवानों के लिए रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की हंटर 350, कीमत 1.50 लाख से शुरू

Royal Enfield Hunter 350 [Hindi] Price, Features, Mileage, Design

Royal Enfield Hunter 350 [Hindi] | रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर जे-सीरीज इंजन है. यही इंजन ऑप्शन आपको Classic 350 और Meteor 350 में मिल जाता है. यह इंजन 6,100 आरपीएम के साथ 20.2 बीएचपी का पावर और 4,000 आरपीएम पर 27 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस बाइक का वेट Classic 350 के मुकाबले 14 किलोग्राम कम है.

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत (Royal Enfield Hunter 350 Price)

कंपनी के इस बाइक की कीमत पर सबकी निगाहें लगी हुई थीं. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के लिए काफी अग्रेसिव प्राइसिंग की है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपये से शुरू हो रही है. कंपनी ने रॉयल एनफील्ड हंटर रेट्रो फैक्ट्री सीरीज (Royal Enfield Hunter Retro Factory Series) को 1,49,900 रुपये की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया है. वहीं, रॉयल एनफील्ड हंटर मेट्रो डैपर सीरीज (Royal Enfield Hunter Metro Dapper Series) की कीमत 1,63,900 रुपये है. वहीं, रॉयल एनफील्ड हंटर मेट्रो रेबल सीरीज (Royal Enfield Hunter Metro Rebel Series) का दाम कंपनी ने 1,68,900 रुपये रखा है.

Royal Enfield Hunter Retro Factory सीरीज1,49,900 रुपये
Royal Enfield Hunter Metro Dapper सीरीज1,63,900 रुपये
Royal Enfield Hunter Metro Rebel सीरीज1,68,900 रुपये

कितना दमधार है Royal Enfield Hunter 350 का इंजन

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर जे-सीरीज इंजन है. यही इंजन ऑप्शन आपको Classic 350 और Meteor 350 में मिल जाता है. यह इंजन 6,100 आरपीएम के साथ 20.2 बीएचपी का पावर और 4,000 आरपीएम पर 27 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस बाइक का वेट Classic 350 के मुकाबले 14 किलोग्राम कम है.

बेहद आकर्षक है बाइक की डिजाइन

अगर बाइक की डिजाइन की बात की जाए तो हंटर 350 (Hunter 350) नियो-रेट्रो डिजाइन के साथ आती है. कंपनी ने इसे बिल्कुल नए स्टाइल और डिजाइन के साथ लॉन्च किया है. हालांकि, कंपनी ने इस बाइक में रॉयल एनफील्ड के डीएनए को बरकरार रखा है. Hunter 350 के दोनों वैरिएंट्स कई कलर ऑप्शन्स के साथ आते हैं.

Also Read | 5G Spectrum Auction [Hindi] | 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी छठवें दिन जारी, सितंबर तक भारत में शुरू हो सकता है 5 G

मेट्रो वैरिएंट में एलईडी टेल लैम्प और सर्कुलर टर्न इंडिकेटर मिलता है. वहीं, रेट्रो वैरिएंट में रेक्टैंगुलर टर्न इंडीकेटर्स और हैलोजन टेल लैम्प मिलता है. दोनों वैरिएंट्स हैलोजन हेडलैम्प के साथ आते हैं. एलईडी टर्न इंडीकेटर्स एक्सेसरीज के तौर पर मिलता है.

इस बाइक की माइलेज (Royal Enfield Hunter 350 Mileage)

रॉयल एनफील्ड की बाइक की माइलेज पर सबकी निगाहें लगी रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबाकि, यह बाइक 36.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है.

TVS Ronin व Java 42 को मिलेगी टक्कर

इस बाइक की कीमत 1.50 लाख रुपये से लेकर 1.69 लाख रुपये के बीच है. ऐसे में यह मिडिल वेट मोटरसाइकिल सेग्मेंट की बाइक है. इस सेग्मेंट में यह बाइक टीवीएस रोनिन (TVS Ronin), Java 42 और Honda CB 350 को टक्कर देखी. Royal Enfield ने Hunter 350 के साथ ऐसे सेग्मेंट पर दांव लगाया है, जिसमें कम्यूटर मोटरसाइकिल यूज करने वाले कई लोग अपग्रेड करना चाहते हैं.

कंपनी का सबसे हल्का मॉडल

यह सबसे हल्की रॉयल एनफील्ड बाइक है. यह क्लासिक 350 की तुलना में पूरी 14 किलोग्राम हल्की है. इसका वजन 181 किग्रा है. हल्की होने के साथ हंटर 350 कंपनी की दूसरी 350 बाइक्स की तुलना में डायमेंशन में भी छोटी है. इसका व्हीलबेस क्लासिक से 20 मिमी छोटा और मीटियॉर से 30 मिमी छोटा है.

Royal Enfield Hunter 350 suspension and brakes

पहले मीडिया से बात करते हुए, लाल ने कहा कि हंटर 350 को जे-सीरीज़ इंजन मिलेगा लेकिन यह एक बिल्कुल नई मोटरसाइकिल होगी। सस्पेंशन ड्यूटी को 41 मिमी फोर्क्स अप फ्रंट के साथ 130 मिमी ट्रैवल और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ छह-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी और 102 मिमी ट्रैवल के साथ कवर किया गया है। बाइक 17 इंच के पहियों पर चलती है जिसमें आगे 110/70 सेक्शन टायर और पीछे 140/70 टायर होते हैं। इसमें सामने की ओर ट्विन-पिस्टन कैलिपर के साथ 300 मिमी डिस्क और पीछे की तरफ 270 मिमी, ड्यूल चैनल ABS दिया गया है।

Also Read | Kargil Vijay Diwas [Hindi]: शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है कारगिल विजय दिवस

राॅयल एनफील्ड  HUNTER ACCESSORIES

राॅयल एनफील्ड ने दो तरह की थीमः अर्बन और सब अर्बन नाम की एसेसरीज के ऑप्शंस दिए हैं। अर्बन थीम के तहत इसमें ब्लैक कलर का इंजन गार्ड,रिब्ड सीट,संप गार्ड,टेल टिडी,फ्लाय स्क्रीन,ब्लैक एलईडी इंडिकेटर्स और बार एंड मिरर्स जैसे फीचर्स रखे हैं। सब अर्बन एसेसरीज में अलग तरह का इंजन गार्ड,सीट,सिल्वर संप गार्ड,पिलियन बैकरेस्ट,स्टाइलिश मिरर और वाॅटर प्ररुफ इनर बैग के साथ पैनियर दिया है। ये सब एसेसरीज आप अलग से भी ले सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *