नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Top Daily Hindi Bulletin Today से परिचित करवाएंगे.
Twitter पर फैली Fake News
Top Daily Hindi Bulletin Today: पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की मौत की खबर की उड़ी अफवाह Twitter पर भी नम्बर one पर होने लगा trend राष्ट्रपति के पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने मौत की खबर का किआ खंडन और भारतीय मीडिया को कहा fake news फैक्ट्ररी।
संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुए दहेज रहित विवाह
सन्त रामपाल जी महाराज के शिष्यों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कल दो जोड़ो की अनोखी शादी सम्पन्न कराई। शादी में कोरोना नियमो का तो विशेष ध्यान रखा ही गया साथ ही खास बात यह रही कि यह शादी बिना दहेज औऱ बिना फेरों के संपन्न हो गयी।
हरियाणा के जिला रोहतक में पारिवारिक रिश्ते में संत रामपाल जी के सुपौत्र दूल्हा पंकज दास पुत्र बीरेंद्र निवासी रोहतक तथा दुल्हन ज्योति पुत्री तेज सिंह निवासी जींद का विवाह मात्र 17 मिनट में असुर निकन्दन रमैनी करके सम्पन्न हुआ।
Top Daily Hindi Bulletin Today
- देशभर के 51 केंद्रीय विश्वविद्यालय परीक्षाएं लेने को हुए तैयार, 30 सितंबर से पहले परीक्षा करवाने का दिया आश्वासन, यूजीसी का कहना है कि अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं नहीं कराई गईं तो उनकी डिग्रियों को मान्यता नहीं दी जाएगी. परीक्षाओं को लेकर अभी तक 818 विश्वविद्यालयों ने यूजीसी को भेजा अपना जवाब.
- 16 अगस्त से जम्मू-कश्मीर में खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल, वैष्णो देवी यात्रा के लिए रोजाना 5000 यात्रियों को दर्शनों की होगी अनुमती, जिसमे 500 यात्री प्रदेश के बाहर के हो सकते हैं. भीड़ जमा न हो इसके लिए इन यात्रियों का पंजीकरण ऑनलाइन होगा.
- फेमस फिल्म डायरेक्टर निशिकांत कामत की हालत नाजुक, हैदराबाद के अस्पताल में हुए एडमिट, बताया जा रहा है कि उन्हें लंबे समय से लिवर सिरोसिस की समस्या थी जो एक बार फिर बढ़ गई है।
- मिजोरम सरकार ने राज्य में पेट्रोल पंप पर प्रति वाहन ईंधन की अधिकतम सीमा की निर्धारित, बाइक, कार और ट्रक समेत सभी गाड़ियों के लिए तय की है लिमिट, आदेश में कहा गया है कि स्कूटर के लिये तीन लीटर, अन्य दोपहिया वाहन के लिये पांच लीटर, और हल्के मोटर वाहन के लिये 10 लीटर तेल देने की दि गई है इजाजत।
- कर्नाटक के चित्रदुर्ग में बस में लगी आग, हादसे में पांच यात्री जिंदा जले, वहीं 27 लोग हुए बुरी तरह से हुए घायल।
- भारी बारिश से केरला के पथानामथिट्टा (pathanamthitta) में 16.8 करोड़ की फसल हुई बर्बाद, कृषि विभाग के प्रारंभिक अनुमानों ने सुझाव दिया कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण लगभग 450.74 हेक्टेयर भूमि में हो गई है खेती नष्ट।
- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने 14 अगस्त से निचली भवानी परियोजना नहरों में पानी छोड़ने का दिया आदेश , भवानी सागर बांध से पानी छोड़ने से इरोड, तिरुप्पुर और करूर जिलों में 1.03 लाख एकड़ भूमि को होगा लाभ।
- आंध्रप्रदेश की एक नर्स ने जाली कागजात के साथ खरीदी 300 एंटीजन टेस्ट किट, स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को कुछ दिनों पहले ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया था, थाने में आरोपी के खिलाफ प्रशासन ने दर्ज करवाई कंपलेन।
- आयुष मंत्री श्रीपद नायक पाए गए कोरोना पॉजीटिव, मंत्री ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए खुद को किया होम क्वारंटाइन।
- एयरटेल बना andaman निकोबार आइलैंड में 4G सर्विस लॉन्च करने वाला पहला कैरियर, कम्पनी ने आइलैंड के कई हिस्सों में लगाए 4G टॉवर।
- मणिपुर के थाउबल जिले के एक स्कूल में 100 बेड वाला covid केयर सेंटर का हुआ उद्घाटन, यह राज्य की corona के खिलाफ जंग में करेगा मदद।
- चंडीगढ़ के हाई पावर कमेटी ने लिया फैसला लिया, कोरोना के चलते 4000 और कैदी किए जाएंगे रिहा।
- कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, खबर मिलने पर कई नेताओं ने जताया शोक।
- 167 साल के इतिहास में पहली बार, रेलवे ने कमाई से ज्यादा पैसे लिए रिफंड, जून तिमाही में रेलवे को पैसेंजर कैटेगरी से इनकम में 1,066 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान।
- हरियाणा सरकार ने 7 स्पेशल इकोनोमिक जोन में 10 हजार करोड़ का निवेश करने का किया एलान, ऐसा करने से लगभग एक लाख युवाओं को मिलेंगे नौकरी के अवसर।
- भारत में बने 2 लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर लद्दाख में हुए तैनात; इन्हें बनाने वाली एचएएल कम्पनी ने कहा- ये है दुनिया का सबसे हल्का कॉम्बैट हेलिकॉप्टर।
- राष्ट्रपति पुतिन की बेटी को वैक्सीन देने के बाद शरीर का तापमान गिरा, और काफी संख्या में एंटीबॉडीज बनीं; वहीं वैक्सीन की पहली आधिकारिक तस्वीर सोशल मीडिया पर आईं सामने।
- बेलारूस में चुनाव के बाद बवाल जारी, तीन दिन में 6 हजार से ज्यादा लोग हुए गिरफ्तार; विपक्षी नेता स्वेतलाना ने बच्चों के लिए खतरा बताकर देश छोड़ा।
- हिंद महासागर में बढ़ रही है मुश्किल, 18 दिन से फंसे जापानी जहाज के दो टुक ड़े होने का जताया जा रहा है खतरा, 25 हजार मीट्रिक टन तेल बहा तो हजारों समुद्री जीव मारे जाएंगे।
- राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत की कोरोना रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, कोच को 14 दिन अस्पताल में किया गया क्वारैंटाइन।
- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की पत्नी पाई गई कोरोना पॉजिटिव; वहीं भिलाई के मेयर देवेंद्र यादव को एम्स से मिली छुट्टी, 7 दिन बाद लौटे घर।