UGC NET May 2021: यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2020 के लिए आवेदन की कल है लास्ट डेट, मई में होगी परीक्षा

UGC NET 2021 Exam hindi news

UGC NET May 2021 Exam Registration: नेशनल इलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) के दिसंबर 2020 सेशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई की कल आखिरी तारीख है. कैंडिडेट्स आज ही अप्लाई करें.

UGC NET 2021 Exam hindi news

UGC NET May 2021 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित होने वाली नेशनल इलिजिबिलिटी टेस्ट {UGC NET May 2021} के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की आखिरी तारीख कल यानी 2 मार्च 2021 तक निर्धारित है. इस यूजीसी नेट मई 2021 परीक्षा में शामिल होने केलिए कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन कल तक करालें अन्यथा वे यूजीसी नेट मई 2021 के दिसंबर 2020 सर्किल परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगें.

NTA UGC NET 2021: यूजीसी नेट मई 2021 की परीक्षा महत्वपूर्ण तारीखें

  • NTA UGC NET 2021 का नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख – 2 फरवरी 2021
  • NTA UGC NET 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की प्रारंभिक तारीख: 2 फरवरी 2021
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 2 मार्च 2021
  • आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख: 3 मार्च रात50 बजे तक
  • आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तारीख: 5 मार्च से 9 मार्च तक
  • परीक्षा की तारीख: 2 से 7 मई, 10 से 12 मई, 14 मई और 17 मई 2021

यूजीसी नेट मई 2021 परीक्षा आवेदन शुल्क

  • अनारक्षित कैंडिडेट्स के लिए- 1000 /=रुपये
  • जनरल कटेगरी के ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए- 500/= रुपये
  • एससी, एसटी और ट्रांसजेंडर कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए – 250/= रुपये

UGC NET 2021 Exam ऐसे करें आवेदन

  • UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • उस लिंक पर क्लिक करें, जहां “Fill Application form Dec 2020 cycle (May 2021)” लिखा हो.
  • अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर UGC NET 2021 के लिए पंजीकृत करें.
  • UGC NET 2021 एप्लिकेशन नंबर जनरेट किए गए सिस्टम को नोट करें.
  • UGC NET 2021 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.
  • सूचना बुलेटिन में उल्लिखित मानक के अनुसार उम्मीदवार की स्कैन की गई फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
  • UGC NET 2021 के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें.
  • UGC NET 2021 आवेदन फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

Also Read: CTET Result 2021: सीबीएसई ने ctet.nic.in पर जारी किया सीटीईटी रिजल्ट

परीक्षा का आयोजन 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021 को होगा। उल्‍लेखनीय है कि दिसंबर 2020 यूजीसी नेट संस्‍करण का आयोजन मई 2021 में होने जा रहा है। कोरोना महामारी के आपको बता दें कि देश भर के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप की योग्यता के लिए ये परीक्षा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा आमतौर पर एक साल में दो बार (जून और दिसंबर) में किया जाता है।

चंडीगढ़ और पंजाब स्टूडेंट्स को 33 हजार स्काॅलरशिप

आरआइएमसी में दाखिले के लिए कड़ा कंपीटीशन होता है। देश भर से सैंकड़ों बच्चे एंट्रेंस में अपीयर होते हैं। लिखित परीक्षा पास करने के बाद फिजिकल और फिर इंटरव्यू क्लीयर करना होता है। यहां दाखिले में सिर्फ उन्हीं बच्चों को प्राथमिकता दी जाती हैं, जो देश की तीनों सेनाओं में सेवा देना चाहते हैं।

Credit: A24 Knowledge

स्टूडेंट्स को स्कूल कैंपस में हर तरह की सुविधाएं मिलती हैं। जनरल कैटेगरी की सालाना फीस  एक लाख सात हजार के करीब है। विभिन्न राज्यों द्वारा स्टूडेंट्स को सालाना 10 से 50 हजार तक स्काॅलरशिप भी दी जाती है। चंडीगढ़ और पंजाब के स्टूडेंट्स को 33 हजार, हरियाणा 50 हजार रुपये सालाना स्काॅलरशिप मिलती है। 

Also Read: CBSE CTET Answer Key 2021 हुई जारी, मार्च में घोषित हो सकते हैं परिणाम 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *