UP BEd Result 2021: यूपी बीएड जेईई का रिजल्ट जारी, lkouniv.ac.in पर करें चेक

UP BEd Result 2021 यूपी बीएड जेईई का रिजल्ट जारी, lkouniv.ac.in पर करें चेक

UP BEd Result 2021: उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया गया है। रिजल्ट लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। लखनऊ के आशु राणा ने परीक्षा में टॉप किया है। टॉप टेन में एक भी महिला अभ्यर्थी नहीं है। दूसरे स्थान पर कुशीनगर के अजाज अहमद और तीसरे नम्बर पर गोरखपुर के अजय गौर रहे। लड़कियों में झांसी की भावना मिश्रा ने टॉप किया जिनकी ओवरऑल रैंक 17 रही। परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से 6 अगस्त को किया गया था। काउंसलिंग की तिथियां जल्द ही जारी की जाएंगी।

UP BEd Result 2021 यूपी बीएड जेईई का रिजल्ट जारी, lkouniv.ac.in पर करें चेक

यूपी बीएड रिजल्ट 2021 (UP BEd Result 2021)

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि यूपी बीएड रिजल्ट जारी होने के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट जारी करती है और फिर इसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होती है। यूपी बी एड काउंसलिंग के द्वारा उम्मीदवारों को उनके बीएड के कॉलेज आवंटित किये जाते हैं। अगर आप यूपी बीएड रिजल्ट 2021 की महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई टेबल को देख सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

कार्यक्रममहत्वपूर्ण तिथियां
परीक्षा की तिथि06 अगस्त 2021
रिजल्ट जारी होने की तिथि27 अगस्त 2021
कॉउंसलिंग शुरू होने की तिथि01 सितम्बर 2021
प्रथम सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने की तिथिघोषित की जाएगी
द्वितीय सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने की तिथिघोषित की जाएगी
तृतीय सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने की तिथिघोषित की जाएगी
चतुर्थ सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने की तिथिघोषित की जाएगी
शैक्षणिक सत्र शुरू होने की तिथि06 सितम्बर 202

UP BEd Result 2021: How to check

  • चरण 1: लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं।
  • चरण 2: होम पेज के एंट्रेंस एग्जाम पेज पर ‘UP B.Ed JEE Exam 2021 लिंक पर जाएं।
  • चरण 3: यहां ‘UP B.Ed JEE Result 2021’ लिकं पर क्लिक करना होगा।
  • चरण 4: अपना रजिस्ट्रेश नंबर और मांगी गई जरूरी डीटेल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।
  • चरण 5: स्क्रीन पर यूपी बीएड जईई एग्जाम 2021 परिणाम खुल जाएगा।
  • चरण 6: इसे चेक करें, डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।

यूपी बीएड 2021 मेरिट लिस्ट

यूपी बीएड रिजल्ट 2021 जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जानकारी के मुताबिक UP B.Ed merit list 2021 रिजल्ट आने के कुछ समय बाद ही जारी की जा सकती है। यूपी बी एड मेरिट लिस्ट ऑनलाइन जारी की जाएगी।

Also Read: Tamil Nadu (TN) 10th Result 2021: तमिलनाडु बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, जानें कैसे और कहाँ करें चेक

छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी UP B.Ed merit list 2021 प्राप्त कर सकेंगे। मेरिट लिस्ट जारी होते ही छात्रों को सारी जानकारी इस पेज द्वारा दे दी जाएगी।

Credit: UP B.Ed Result 2021 | Kaise Dekhe | Marks, Score Card, | UPBEd Counseling Eligible होंगे या नहीं | SARKARI RESULT – ROJGAR RESULT

कोविड-19 के कारण बदला शेड्यूल

पहले 19 मई को होने वाली परीक्षा को पहले COVID19 की दूसरी लहर के कारण स्थगित कर दिया गया था। 18 जुलाई को स्थगित, इसे फिर से 30 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। फिर 06 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई थी और परिणाम आज जारी किया जाएगा।

UP BEd Result 2021 Topper List

बता दें, UP B.Ed JEE Exam 2021 का आयोजन 6 अगस्त को दो पालियों 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक में किया गया था। इस परीक्षा में जो भी छात्र पास होंगे वे आगे काउंसलिंग राउंड में जा सकेंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, बी.एड प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग 1 सितंबर, 2021 से शुरू होगी। उम्मीद के मुताबिक 6 राउंड की काउंसलिंग होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *