SSC MTS tier 1 Result 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी एमटीएस टीयर 1 रिजल्ट (SSC MTS Result) ऑनलाइन मोड में जारी कर दिया है, जिसमें कुल 44680 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं. टीयर 1 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर परिणाम की जांच कर सकते हैं.
एसएससी एमटीएस का रिजल्ट एक पीडीएफ फाइल में जारी किया गया है. कर्मचारी चयन आयोग ने पेपर 2 में उपस्थित होने के लिए पेपर 1 में उनके प्रदर्शन के आधार पर अस्थायी रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए एसएससी कटऑफ 2021 भी जारी किया है. एसएससी ने बताया कि पेपर-1 परीक्षा का रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले के आधार पर जारी किया गया है. सफल अभ्यर्थियों के मार्क्स 14 मार्च 2022 से 13 अप्रैल 2022 तक जारी किए जाएंगे.
ऐसे करें रिजल्ट चेक (How To Check Result)
- आधिकारिक वेबसाइट –ssc.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर मौजूद Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination 2020 पर क्लिक करें.
- SSC MTS 2020-21 परिणाम की पीडीएफ फाइल पर क्लिक करें जिसका उल्लेख ‘नया’ है.
- यह लिंक एक नई विंडो में खुलेगी.
- भविष्य में इस्तेमाल के लिए एसएससी एमटीएस रिजल्ट फाइल को सेव कर लें.
रिजल्ट नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
आपको बता दें कि इससे पहले एमटीएस रिजल्ट 28 फरवरी को जारी किया जाना था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से आयोग की तरफ से रिजल्ट नहीं जारी किया गया था. अब आयोग ने 4 मार्च को रिजल्ट जारी कर दिया है. टियर-1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को टियर-2 एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा. टियर-2 में स्किल टेस्ट होगा. टियर-2 में सफल होने वालों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
- बिहार UR – 93.06
- बिहार OBC -91.44
- उत्तर प्रदेश UR-81.5
- उत्तर प्रदेश EWS-77.9
- उत्तर प्रदेश OBC-77.7
- उत्तर प्रदेश SC-73.2
- उत्तर प्रदेश ST-63.8
एसएससी एमटीएस टीयर 1 रिजल्ट जारी, 44680 अभ्यर्थी हुए सफल
SSC MTS Tier 2 परीक्षा विवरण: एसएससी टियर 2 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, एसएससी एमटीएस टीयर 2 परीक्षा का पेपर वर्णनात्मक होगा और इसमें निबंध प्रकार के प्रश्न होंगे। पेपर 50 अंकों का होगा और उम्मीदवारों को 125-150 शब्दों का एक पत्र या 200 से 250 शब्दों का निबंध लिखना होगा। उम्मीदवार हिंदी, गुजराती, असमिया, कन्नड़ और अन्य सहित विभिन्न भाषाओं में भी परीक्षा दे सकते हैं।
■ Also Read: UPSC Recruitment 2022: इसी महीने जारी हुई थी अधिसूचना
SSC MTS Tier 2 Exam Pattern: देखें कैसा होगा टीयर 2 एग्जाम
एसएससी एमटीएस टीयर-2, 50 मार्क्स का डिस्क्रीप्टिव एग्जाम होगा, जोकि पेन-पेपर मोड में आयोजित किया जा सकता है। यह डिस्क्रिप्टिव टाइप पेपर होगा जिसमें सामान्य वर्ग के आवेदकों को क्वालिफाई करने के लिए 40 फीसदी और आरक्षित वर्ग के आवेदकों को 35 फीसदी अंक लाने होंगे। फाइनल चयन पेपर वन के प्रदर्शन के आधार पर ही होगा। पेपर 2 में सफल होने वाले आवेदकों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
■ Also Read: ICAI CA Inter Result 2021 [Declared]: यहां से चेक करे अपना परिणाम
जानें कितना मिलेगा वेतन (SSC MTS Salary)
यह भर्ती अभियान भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों व कार्यालयों में जनरल सेंट्रल सर्विसेज ग्रुप सी नॉन गजैटेड, नॉन मिनिस्ट्रियल मल्टी टास्किंग स्टाफ (SSC MTS) पदों को भरा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत पे बैंड -1 – 5200-20200 रुपये + ग्रेड पे 1800 रुपये, (पे मैट्रिक्स में पे लेवल -1) वेतनमान दिया जाएगा।