International Friendship Day 2024[Hindi] पर जानिए मित्रता क्या होती है?

International Friendship Day Hindi

International Friendship Day Hindi: फ्रेंडशिप डे 2024 पर जानिए क्या है इसका इतिहास तथा यह क्यों मनाया जाता है?

International Friendship Day [Hindi]-मित्रता दिवस 2024

International Friendship Day Hindi
International Friendship Day Hindi

कहते हैं दोस्ती से बढ़कर दुनिया में दूसरा कोई रिश्ता नहीं होता, दोस्ती यदि हमने कर ली तो फिर उसे अंत तक निभाने की हिम्मत भी हमें रखनी चाहिए। खून का रिश्ता तो टूट सकता है मगर प्यार और दोस्ती कभी नहीं टूट सकती यह अटूट रिश्ता होता है। बच्चा हो या बड़ा हर किसी की लाइफ में दोस्तों की एक अलग ही जगह होती है, एक सच्चे दोस्त के बिना जिंदगी अधूरी सी लगने लगती है।

International Friendship Day-फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है?

दोस्तों की याद में हर साल International Friendship Day (फ्रेंडशिप डे) मनाया जाता है इस साल दोस्ती का यह त्योहार 30 जुलाई गुरूवार को मनाया जा रहा है। बता दें कि यह दिवस अलग-अलग देशों में अलग-अलग तारीख को मनाया जाता है।

  • अर्जेंटीना: 20 जुलाई
  • बोलीविया: 23 जुलाई
  • इक्वाडोर: 14 जुलाई
  • एस्टोनिया: 14 जुलाई
  • फिनलैंड: 30 जुलाई
  • मलेशिया: अगस्त का पहला रविवार
  • मेक्सिको: 14 जुलाई
  • ब्राजील: 20 जुलाई
  • कोलंबिया: मार्च का दूसरा शनिवार
  • पाकिस्तान: 19 जुलाई
  • स्पेन: 20 जुलाई
  • उरुग्वे: 20 जुलाई
  • संयुक्त राज्य अमेरिका: 15 फरवरी
  • वेनेजुएला: 14 जुलाई
  • और भारत में अगस्त के पहले रविवार को य़ह दिवस मनाया जाता है।
International Friendship Day Hindi: मित्रता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य है इंसानों के बीच प्यार और शांति का संदेश देना, दोस्त वही होते हैं जो हर परिस्थिति में एक दूसरे का साथ देते हैं तथा अपना सुख-दुख हमेशा एक दूसरे को साझा करते हैं, यह दिवस केवल यहां तक ही सीमित था, लेकिन आजकल लोगों ने इसे व्यापार का माध्यम बना डाला।

मित्रता क्या होती है

कहते हैं कि दो लोगों के बीच का आपसी बंधन ही मित्रता कहलाता है। दोस्ती में लोग एक दूसरे का सम्मान, देखभाल, प्रशंसा, चिंता और प्यार करते हैं। कभी-कभी परिवार से बढ़कर दोस्त हमारे काम आते हैं। कई बातें जो लोग अपनों को शेयर नहीं कर पाते वे दोस्तों को शेयर कर देते हैं।

जानिए क्या है फ्रेंडशिप डे का इतिहास-Friendship Day History [Hindi]

कहा जाता है कि 1920 के दशक में हॉलमार्क कार्ड के संस्थापक जॉयस हॉल के विचार से फ्रेंडशिप डे की शुरूआत की गयी, जिसे सर्वप्रथम 2 अगस्त 1920 को उन्होंने अपने दोस्तों को ग्रीटिंग कार्ड भेजकर फ्रेंडशिप डे मनाने का प्रस्ताव रखा। लेकिन लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और व्यापार का एक तरीका बताकर इस दिवस को मनाने से नकार दिया।

यह भी पढें: International Tiger Day [Hindi]

जिसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका (US) कांग्रेस द्वारा इस दिवस को आधिकारिक तौर पर 1935 में पुनः शुरू किया गया। और इस दिन को दोस्तों और उनके सम्मान के लिए छुट्टी के रूप में घोषित कर दिया गया। हालांकि इस दिवस की शुरूआत करने का क्या कारण था इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हो सकी। लेकिन, कुछ विशेषज्ञों कि मानें तो प्रथम विश्व युद्ध के दौरान कुछ देशों के बीच अविश्वास और घृणा भाव बढ़ गया था।

https://youtu.be/oRZw7vhzmHU
Credit: MANGROVE ARTS

International Friendship Day Hindi: जिसके बाद से ही इस दिवस को मनाने की शुरूआत की गयी। सन 1958 में पहली बार पराग्वे में मित्रता दिवस को ‘अंतर्राष्ट्रीय मैत्री दिवस’ के रूप में मनाया गया। आजकल फ्रेंडशिप डे एक बेहद लोकप्रिय त्योहार की तरह मनाया जाने लगा है। लोग इस दौरान अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड बांध कर या ग्रिटिंगस व मैसेज भेज कर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं।

International Friendship Day 2024 [Hindi] Quotes

“दोस्ती भी क्या गजब चीज होती है,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है,
जो पकड़ लेते हैं जिंदगी में दामन इसका,
समज लो कि जिंदगी उनके बिलकुल करीब होती है “

“हर कर्ज दोस्ती का अदा कौन करेगा….
जब हम ही न रहे तो दोस्ती कौन करेगा।
ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना….
वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा “

” तुफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं
जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी
कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से भी प्यारे मिल जाते हैं “

” कोई इतना चाहे तो बताना..,
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना।
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना “

” मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर “

2 thoughts on “International Friendship Day 2024[Hindi] पर जानिए मित्रता क्या होती है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *