UPMSP Time Table 2021: यूपी 10वीं-12वीं बोर्ड की डेटशीट हुई जारी, 24 अप्रैल से शुरू होंगी परीक्षाएं

UPMSP-Time-Table-2021-10-12-classes

UPMSP Time Table 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) यानि यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की इस वर्ष आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए समय-सारणी जारी कर दी है। परिषद द्वारा बुधवार, 10 फरवरी 2021 को यूपी बोर्ड एग्जाम टाईम-टेबल 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट, upmsp.edu.in पर जारी किया गया।

UPMSP-Time-Table-2021-10-12-classes

यूपी बोर्ड से सम्बद्ध शासकीय और निजी विद्यालयों में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड हाई स्कूल टाईम-टेबल 2021 या यूपी बोर्ड इंटर टाईम-टेबल 2021 को परिषद की वेबसाइट पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

UPMSP UP Board 10th Time Table 2021

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट ( UP Board 10th Date Sheet 2021 ) जारी कर दी गई है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी। एग्जाम 12 कार्यदिवसों में संपन्न होकर 10 मई को समाप्त होंगे। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे 11.15 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 लड़के और 13,20,290 लड़कियां यानी कुल 29,94,312 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। 

यूपी बोर्ड 10वीं के मुख्य पेपर व तारीखें – ( UP Board High School Date Sheet 2021 )

  • 24 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) –  हिन्दी, प्रांरभिक हिन्दी
  • 26 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – संगीत गायन
  • 27 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – गृह विज्ञान 
  • 28 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – चित्रकला, रंजनकला
  • 28 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – कंप्यूटर 
  • 29 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – संगीत वादन
  • 1 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – वाणिज्य
  • 1 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – सिलाई
  • 03 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – सामाजिक ज्ञान
  • 4 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – कृषि
  • 4 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल्स, आईटी, आईटीईएस, हेल्थ केयर 
  • 5 मई  (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – विज्ञान 
  • 8 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – संस्कृत
  • 10 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – गणित

2021 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विषयवार सिलेबस जारी

पूरे देश में फैली कोरोना महामारी के चलते बाधित हुई शैक्षणिक गतिविधियों और नियमित कक्षाओं के कारण केंद्रीय बोर्ड समेत विभिन्न राज्यों के बोर्ड द्वारा इस वर्ष की परीक्षाओं के लिए निर्धारित सिलेबस में पहले की तुलना में कमी की घोषणा की गयी है।

GATE Exam 2021: IIT Bombay to Conduct GATE Exam From February 5 to 14, 2021 

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा भी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के विभिन्न विषयों के लिए सिलेबस जारी किया गया है। दोनो ही कक्षाओं के स्टूडेंट्स विभिन्न विषयों के लिए जारी नये सिलेबस को परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

UPMSP Time Table 2021: सिलेबस में हुआ बदलाव

देश भर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की वजह से इस साल सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board Exams 2021), यूपी बोर्ड समेत कई अन्य बोर्ड ने अपने यहां होने वाली परीक्षाओं के सिलेबस (Board Exams 2021 Syllabus) में कटौती की है. 2020 से ही सभी छात्र ऑनलाइन एजुकेशन (Online Education) के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं.

■ Also Read: JEE Main Admit Card 2021: फरवरी सेशन की जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी, इन निर्देशों का करना होगा पालन

ऐसे में सिलेबस में कटौती करना एक बेहद अच्छा फैसला साबित होगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड द्वारा जारी किए गए नए सिलेबस के अनुसार ही परीक्षा की तैयारी करें.

दो शिफ्ट्स में होंगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षाएं 2 शिफ्ट्स में आयोजित की जाएंगी. पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे और 11:15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक होगी. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा पहले दिन हिंदी के पेपर के साथ शुरू होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *