UPSESSB TGT Result 2021: जारी हुआ टीजीटी एग्जाम का रिजल्ट, इस वेबसाइट पर करें चेक

UPSESSB TGT Result 2021 hindi news

UPSESSB TGT Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board) ने 7 और 8 अगस्त, 2021 को हुए TGT एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने बीते दिन यानी 26 अक्टूबर को इसका रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट आने के बाद ही कैंडिडेट्स के लिए हजारों पदों के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए जाएंगे. 

UPSESSB TGT Result 2021 hindi news

किन सब्जेक्ट्स के लिए UPSESSB TGT रिजल्ट जारी हुआ

UPSESSB ने विज्ञान, हिंदी, संस्कृत, गृह विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, कला, अंग्रेजी, कृषि, शारीरिक शिक्षा, कॉमर्स, सिलाई, उर्दू, संगीत और जीव विज्ञान विषयों का रिजल्ट जारी किया है.

देखिए सभी विषयों की कटऑफ सूची –

चयन बोर्ड ने साफ किया है कि इस भर्ती में दिव्यांगजनों को चार प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 31 अक्तूबर तक चयन प्रक्रिया पूरा करने का अवसर दिया था। चयन बोर्ड ने एक साल से कम समय में विज्ञान, हिन्दी, संस्कृत, गृह विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, कला, अंग्रेजी, कृषि, शारीरिक शिक्षा, वाणिज्य, सिलाई, उर्दू, संगीत वादन, संगीत गायन और जीव विज्ञान का अंतिम परिणाम घोषित करने का रिकॉर्ड बनाया है।

इस तरह चेक करें रिजल्ट (TGT Result 2021)

  • upsessb tgt result 2021 download पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
  • कैंडिडेट्स संबंधित वेबसाइट upsessb.org पर जाएं
  • इसके बाद होम पेज पर UP TGT के रिजल्ट नाम के लिंक पर क्लिक करें.
  • क्रेडेंशियल डालें और सबमिट करें
  • UPSESSB TGT Result 2021 स्क्रीन पर होगा, इसे आप डाउनलोड कर लें.
  • कैंडिडेट्स को यहां पर ध्यान देना होगा कि UPSESSB रिजल्ट 2021 के बाद इंटरव्यू राउंड होगा. 
  • क्योंकि ये दौर एडमिशन या फिर नौकरी के लिए अप्लाई करने का अखिरी दौर है, जो इस राउंड को क्लियर कर सकेंगे, वो सीट पा सकेंगे.

यूपी टीजीटी भर्ती परीक्षा में पास अभ्यर्थियों का पैनल मेरिट सूची व कटऑफ मेरिट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. चयनित अभ्यर्थियों को 29 अक्टूबर तक ऑनलाइन नियुक्ति वाले विद्यालय का विकल्प भरना होगा. चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि अभ्यर्थियों को संस्था की अधिमानता विकल्प भरने का समय 29 अक्टूबर दिया गया है. यह विकल्प ऑनलाइन मोड में आयोग की वेबसाइट www.upsessb.org पर उपलब्ध है.

29 अक्टूबर तक कॉलेज च्वाइस और परेफरेंस शीट डाउनलोड करने का मौका, लिंक एक्टिव

चयनित उम्मीदवारों को 29 अक्टूबर, 2021 तक कॉलेज च्वाइस और परेफरेंस शीट डाउनलोड करना होगा। बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसका लिंक एक्टिवेट कर दिया है। वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करना होगा।

वैकेंसी डीटेल्स (UP TGT Recruitment 2021 vacancy details)

  • टीजीटी (बालक) – 11195 पद
  • टीजीटी (बालिका) – 1408
  • कुल खाली पद – 12603 पद

TGT Result 2021: 29 अक्टूबर तक भरें कॉलेज विकल्प

बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर द्वारा बताया गया कि एग्जाम क्लीयर करने वाले उम्मीदवरों को 29 अक्टूबर से पहले कॉलेज चयन का विकल्प चुनना होगा. कॉलेज प्रैफरेंस चुनने के लिए उम्मीदवारों बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा. 

दिव्यांगजनों को 4 फीसदी आरक्षण!

बोर्ड की ओर से बताया गया कि इस भर्ती में दिव्यांगजनों को चार प्रतिशत आरक्षण रहेगा. SC (Supreme Court) के निर्देश अनुसार 31 अक्टूबर तक सिलेक्शन प्रोसेस पूरी करने का मौका दिया गया है. बता दें कि बोर्ड ने एक साल के अंदर ही साइंस, हिंदी, संस्कृत, होम साइंस, गणित, आर्ट, इंग्लिश, एग्रीकल्चर, शारीरिक शिक्षा, वाणिज्य, सिलाई, उर्दू, संगीत वादन, संगीत गायन और बायोलॉजी का फाइनल रिजल्ट जारी कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया. 

UPSESSB TGT Result 2021 – Kaise Dekhe | Cut Off Kya Hai | 12603 Post | Credit: SARKARI RESULT – ROJGAR RESULT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *