Happy Sibling day 2022: हर साल 10 अप्रैल को सिबलिंग डे मनाया जाता है। इस दिन देश और दुनिया में सभी भाई और बहन एक दूसरे को सिबलिंग डे की शुभकामनाएं देते हैं। भाई और बहन का रिश्ता बेहद खास होता है, क्योंकि इस रिश्ते में नफरत, ईर्ष्या, जलन के साथ-साथ ढेर सारा प्यार भी होता है। जब घर में कोई नई चीज़ आती है तो इस चीज़ को लेकर भाई-बहन में जलन और ईर्ष्या का भाव पैदा हो जाती है, लेकिन जब बात केयरिंग की आती है तो दोनों एक-दूसरे का खूब ख्याल भी रखते हैं।
क्या है इतिहास (Happy Sibling day History in Hindi)?
सिबलिंग डे को लेकर दो मत हैं। एक और जहां अमेरिका में हर साल 10 अप्रैल को सिबलिंग डे मनाया जाता है। वहीं, दूसरी ओर यूरोप में हर साल 31 मई को मनाया जाता है। अमेरिका में सिबलिंग डे की शुरुआत 10 अप्रैल 1997 में हुई थी। ऐसा कहा जाता है कि क्लोडिया एवर्ट ने सिबलिंग डे मनाने का आइडिया दिया था। इसके लिए उन्होंने सिबलिंग फाउंडेशन की स्थापना भी की है, जिसे सर्वसम्मति से अमेरिकी कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया था। इसके बाद हर साल 10 अप्रैल को सिबलिंग डे मनाया जाने लगा। ऐसा कहा जाता है कि क्लॉउडिया ने अपने भाई-बहन एलन और लिस्ट के सम्मान में इस फाउंडेशन की स्थापना की थी जिनकी बचपन में मृत्यु हो गई थी।
Also Read: International Brother’s Day: Important information about Brother Day
कैसे मनाएं सिबलिंग डे
कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल सब लोग अपने घरों में बंद हैं। ऐसे में आप फोन कर या सन्देश भेजकर अपने सिबलिंग को शुभकामनाएं दे सकते हैं। अगर आपके सिबलिंग घर पर हैं तो आप लॉकडाउन में उनके लिए पसंदीदा डिश भी बना सकते हैं। इसके साथ ही आप सोशल मीडिया पर दूर रहने वाले सिबलिंग के साथ भी कनेक्ट हो सकते हैं।
Happy Sibling day 2022 Quotes in Hindi
मुझ पर मुसीबत आती है तो वो संभाल लेता है
पीछे हटने का न भाई नाम नहीं लेता है
खुश रहूं मैं और मेरा परिवार सारा
इसी सोच के साथ वो हर काम को अंजाम देता है।
जब भी मुसीबतों का साया मेरे ऊपर मंडराता है,
तब मेरा भाई हमेशा मेरा साथ निभाता है।
Happy National Siblings Day 2022
मेरे हर गम को अपना बना लेता है,
वो मेरा भाई ही तो है, जो खुद रोकर भी मुझे हंसा देता है।
प्यार भी करती है,
मुझे डांटती भी है,
वो बहन ही है जो,
मुझे सबसे ज्यादा चाहती भी है।।
Also Read: Delhi Night Curfew Guidelines: दिल्ली में रात 10 से सुबह 5 बजे तक लगा नाइट कर्फ्यू