नई दिल्ली. Karnataka SSLC Result 2021. कर्नाटक बोर्ड एसएसएलसी (10वीं) रिजल्ट आज यानी 9 अगस्त 2021 को दोपहर बाद करीब 3.30 बजे घोषित कर दिया गया है. 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे कर्नाटक सकेंड्री एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर जारी किए गए हैं. स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर भी परिणाम देख सकते हैं.
Karnataka SSLC Result 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए रिजल्ट सेक्शन में जाएं.
- यहां कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा और अब उसे डाउनलोड करें.
कैसा रहा Karnataka SSLC Result 2021
इस साल, कर्नाटक एसएसएलसी 10 वीं के सभी छात्रों को पास घोषित किया गया है. दर्ज किया गया पास प्रतिशत 99.99 प्रतिशत है. पिछले साल, कुल 5,82,316 छात्रों ने एसएसएलसी परीक्षा 71.80 प्रतिशत के साथ पास की थी. एसएसएलसी परीक्षा 2021 में 157 छात्रों ने 625/625 अंक हासिल किए हैं. बोर्ड ने दसवीं कक्षा की परीक्षाओं (Karnataka SSLC Result 2021) का आयोजन कोरोना महामारी के दौरान ही कराया था. ये परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित हुई थी. परीक्षाओं के दौरान कोरोना वायरस के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया था.
■ Also Read: National Handloom Day: जाने क्या है राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का इतिहास और महत्व?
टॉप स्कोरर
- 625 में से 625: 157 छात्र
- 625 में से 622: 2 छात्र
- 625 में से 621: 449 छात्र
- 625 में से 620: 28 छात्र
ग्रेड वाइज
- ए+ ग्रेड (90-100 अंक): 1,28,931
- ए ग्रेड (80-89): 25,317
- बी (60-70): 2,87,684
परीक्षा डिटेल्स
कर्नाटक एसएसएलसी ऑफलाइन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्रों में से कुल 99.6 प्रतिशत ऑफलाइन परीक्षाओं में शामिल हुए थे. यह देखा गया कि पिछले साल की उपस्थिति की तुलना में इस बार प्रति विषय छात्रों की उपस्थिति में सुधार हुआ है, जो गणित के लिए 98.30, विज्ञान के लिए 98.36 और सामाजिक विज्ञान के लिए 98.43 प्रतिशत रही थी. साल 2020 में राज्य में कुल पास प्रतिशत 71.80 फीसदी दर्ज किया गया था.
इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट
- sslc.karnataka.gov.in
- kseeb.kar.nic.in
- karresults.nic.in